इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 482 पॉजिटिव, 6 लोगों की मौत

इंदौर, मध्य प्रदेश : मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3713 टेस्ट में 482 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3713 टेस्ट में 482 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 27289 हो गया है। 6 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 608 हो गई है।

शहर के अस्पतालों में संक्रमितों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है। सैकड़ों लोग हर दिन यहां से ठीक होकर वापस अपने परिजनों के पास जा रहे हैं। इंदौर के अलावा आस-पास के शहरों और गांव में संक्रमित हुए लोग भी बेहतर इलाज के लिए इंदौर आ रहे हैं। मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल से 35 संक्रमित सहित कुल 515 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 22127 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

विजय नगर में संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी :

मंगलवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक कोरोना संक्रमण 5 नए क्षेत्रों में पहुंचा है, जिनमें करुणा विहार, ग्राम माता बरोदी, ग्रीरनार सिटी, गांधी पार्क कालोनी, नवीन नगर शामिल हैं। वहीं पुराने क्षेत्रों में विजयनगर में 9 संक्रमित मिले हैं। यहां लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। इसी प्रकार सुदामा नगर में 8, बिजलपुर में 7 और स्कीम नं. 71, नगीन नगर, वार्ड 2 बेटमा, अवंतिका नगर, फिनिक्स टाउनशीप में 6-6 संक्रमित मिले हैं। प्रेम नगर, खातीवाला टैंंक, लक्ष्मी नगर, मनपसंद कालोनी एयरपोर्ट रोड, सिलीकान सिटी, दत्त नगर में 5-5 पॉजिटिव मिले हैं। मालगंज, भागीरथपुरा, महालक्ष्मीनगर, यादव मोहल्ला, महू, स्कीम नं. 78, राजा बाग कालोनी लालबाग, सुयश विहारी कालोनी, बिचौली मर्दना, आनंद नगर गांधी नगर में 4-4, द्वारकापुरी, त्रिवेणी कालोनी, सिंधी कालोनी, बख्तावर राम नगर, ओल्ड पलासिया, न्यू पलासिया, रंगवासा, मेघदूत नगर, न्यू राम नगर, दुर्गा कालोनी, पिपलियाहाना, श्री विहार कालोनी, ट्रेजर टाउन, कनाडिय़ा, फूठीकोठी, भवनीपुरा कोलनी, श्रीनाथ कालोनी, सरनाथ कालोनी, ग्राम जामली में 3-3 पॉजिवि मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का केस मिले हैं। इस प्रकार 225 क्षेत्रों में 449 केस मिले हैं।

इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनMumtaz Khan

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com