इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

Indore Corona Bulletin : कोरोना की तूफानी रफ्तार जारी, 2106 पॉजिटिव, एक मौत भी

इंदौर, मध्यप्रदेश : 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, भर्ती मात्र 110 केस। सुदामा नगर, विजय नगर हॉट स्पॉट, सबसे ज्यादा निकल रहे केस।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में कोरोना की तूफानी रफ्तार जारी है। सोमवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 10 हजार 474 टेस्ट में 2 हजार 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। वहीं 8 हजार 570 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 11 हजार 925 हो गए हैं। सोमवार को 493 कोराना पाजिटिव स्वस्थ हो गए। वहीं इलाजरत एक मरीज की मौत भी हुई। इस प्रकार कोराना से अब तक 1399 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि सोमवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो इंदौर में 11 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, लेकिन विभिन्न अस्पतालों में मात्र 110 मरीज ही भर्ती हैं। इनमें से भी अधिक बेहतर हालत में हैं विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाजरत हैं।

आंकड़ों से तीन गुना अधिक संक्रमित :

शहर में जो संक्रमित निकल रहे हैं, उनमें कोरोना के मामूली सर्दी-खांसी, बदन दर्द, बुखार जैसे लक्षण मिल रहे हैं। गंभीर लक्षण नहीं हैं। विभिन्न लैब में प्रतिदिन औसतन वर्तमान में 10 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से 1 हजार 850 के करीब केस पॉजटिव आ रहे हैं। वहीं जो लोग घरों में किट के माध्यम से अपनी जांच कर रहे हैं, उनका किसी प्रकार का कोई रिकार्ड नहीं है। वहीं बड़ी संख्या में उक्त लक्षण वाले मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों, क्लीनिक्स में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनकी जांच नहीं की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हर सर्दी-खांसी, बुखार, बदन दर्द वाले मरीज की जांच की जाएं, तो प्रतिदिन पॉजिटिव केस का आंकड़ा 5 हजार से अधिक आ सकता है। इस हिसाब से शहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं।

लगातार दूसरे दिन सुदामा नगर रहा टॉप पर :

रविवार को जारी बुलेटिन में 1890 कोरना पॉजिटिव निकले थे। इनमें सबसे ज्यादा 37 मरीज सुदामा नगर में मिले। दूसरे नंबर पर विजय नगर में 33, महू, महालक्ष्मी नगर, बाणगंगा में 25-25 संक्रमित मिले। इसी प्रकार नंदानगर, सिलीकान सिटी, सुकलिया, मुसाखेड़ीष तिलक नगर, परदेसीपुरा में 19-19 संक्रमित मिले हैं। निपानिया, खातीवाला टैंक, राजेंद्र नगर, बिचौली मर्दना में 17-17, खजराना, स्किम नं. 54, कनाड़िया रोड, मनोरमागंज, उषा नगर, अन्नपूर्णा मेन रोड में 13-13, आरआ्र केट, जावरा कम्पाउंड, बंगाली चौराहा, पिपलिया हाना में 11-11 संक्रमित मिले हैं। वहीं 425 अन्य क्षेत्रों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं। 29 ऐसे पॉजिटिव हैं, जिनका पता स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल सका।

सबसे ज्यादा 282 केस विजय नगर में :

1 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी सूची पर नजर डाली जाए, तो सबसे ज्यादा 282 केस विजय नगर में मिले हैं। दूसरे नंबर पर सुदामा नगर है, जहां 227 केस अब तक मिल चुके हैं। यह दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जो दूसरी लहर में भी टॉप हॉट स्पॉट में शामिल थे। इसी प्रकार महू में 206, महालक्ष्मी नगर में 202, सिलीकॉन सिटी में 134, आरआरकेट कालोनी मे 132, नंदा नगर 126, बाणगंगा 126, खजराना 125, निपानिया 124, सुकलिया 124, बिचौली मर्दना में 120, तिलक नगर में 117, साकेत नगर में 114, स्कीम नं. 54 113, खातीवाला टैंक 104, कनाडिय़ा रोड 101 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। अन्य क्षेत्रों में 100 कम संक्रमित मिले हैं। सूची में सबसे अंतिम नंबर पर सोमनाथ की चाल हैं, जहां अब तक एक केस ही पाजिटिव मिले हैं। वहीं शहर के आधे से अधिक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां एक भी संक्रमित अब तक नहीं मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com