इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 30 हजार के पार

इंदौर, मध्य प्रदेश : मंगलवार रात को जारी कोराना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2489 टेस्ट में 444 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 3 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार रात को जारी कोराना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2489 टेस्ट में 444 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 30 हजार के पार यानि 30382 हो गया। 3 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। मंगलवार को कुल 398 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 26025 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

केवल दो नए क्षेत्र में फैला संक्रमण :

मंगलवार सुबह जारी क्षेत्रवारी सूची के मुताबिक मात्र दो नए क्षेत्र कृषिपुरा कालोनी धार नाका और रामदत्त का भट्टा में संक्रमित मिले हैं। वहीं पुराने क्षेत्रों में सर्वाधिक मेघदूत नगर में 10 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार द्वारकापुरी में 8, नंदानगर, सिलीकान सिटी अभिनंदन अपार्टमेंट में 7-7, न्याय नगर सुकलिया, भागीरथपुरा, संगम नगर, स्कीम नं. 78, विश्वास नगर महू, शालीमार टाउनशीप, धनवंतरी नगर, कन्याकुब्ज नगर में 6-6 पॉजिटिव केस मिले हैं। लोधीपुरा, समाजवादी इंदिरा नगर, डकाच्या, राजेंद्रनगर, श्रद्धा पैलेस कालोनी, तिलक नगर एक्स. में 5-5 पॉजिटिव केस मिले हैं। विजय नगर, खातीवाला टैंक, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, उषा नगर एक्सटेंशन, खान कालोनी, कमला नेहरू नगरू, शीतल नगर, बाणगंगा, छत्रपति शिवाजी नगर में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। आजाद नगर, जूना रिसाला-सदरबाजार, तिलक नगर, स्नेहलतागंज, एअरपोर्ट रोड, जगजीवन राम नगर, ओल्ड पलासिया, अपोलो डीबी सिटी, शांति नगर, वंदना नगर, साकेत नगर, सिंगापुरा टाउनशीप तलावलीचांदा, खुड़ैल, बिचौली मर्दना, कनाडिय़ा में 3-3 केस मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का केस मिले हैं। इस प्रकार कुल 234 क्षेत्रों में 455 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co