इंदौर कोरोना बुलेटिन : गुरुवार को 198 में मिला कोरोना संक्रमण, 3 की मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री आज कर सकते हैं सीरो सर्वे के परिणाम घोषित। इंदौर के बाहरी क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना संक्रमण।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। गुरुवार रात को जारी बुलेटिन में 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 2783 टेस्ट हुए, अब तक कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 12229 हो गई है। रिपोर्ट में 3 मौतों का खुलास किया गया है, कुल 379 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। वहीं 120 मरीजों से डिस्चार्ज किए गए, अब तक 8610 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 6880 लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट हो चुका है।

शहर में लोगों में कोरोना वायरस के प्रति एंडी बॉडी कितने प्रतिशत लोगों में बनी है, यह जांचने के लिए शहर में पिछले दिनों सीरो सर्विलेंस प्रोजेक्ट के तहत सर्वे हुआ था। इसमें शहर के सभी 85 वार्ड से लोगों के ब्लड सेंपल लिए गए थे। करीब 7 हजार सेंपल लिए गए थे। इसकी जांच दिल्ली से आई टीम की निगरानी में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रही थी। संभवत: जांच पूरी हो चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीरो सर्वे के नतीजों की घोषणा कर सकते हैं। इस संबंध में एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि यदि अनुमति मिलती है, तो इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इस सर्वे के नतीजों से ही मालूम होगा कि शहर में कोरोना वायरस के प्रति कितने प्रतिशत लोगों में एंटी बॉडी बनी है।

12 नए क्षेत्रों में फैला संक्रमण, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र :

कोरोना संक्रमण पूरे शहर में फैल चुका है, जो बाहरी क्षेत्र, टाउनशिप, ग्रामिण क्षेत्र बचे हुए थे, उनमें में अब कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। गुरुवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक संक्रमण 12 नए क्षेत्रों में फैला है, यहां 15 मरीज पाजिटिव मिले हैं। जिन नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैला है उनमें ग्राम फारसपुर, ग्राम सुलाखेड़ी, तेजाजी मोहल्ला कोदरिया, बरलाई जागीर, वैभव लक्ष्मी नगर (2), ग्राम बनेडिय़ा देपालपुर, ग्राम लिम्बोदपार, शीषाद्री कालोनी, श्याम स्वंयमर भवन, डबल चौकी, गुलमोहर कालोनी (3) शामिल हैं। पुराने क्षेत्रों में लोकमान्य नगर में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हाजी कालोनी, खजराना, न्यू पलासिया, वायएन रोड, तुकोगंज, स्किम नं. 54, प्लेटिनम पैरेडाइज निपानिय में 4-4 केस सामने आए हैं। सुदाम नगर, नयापुरा, मरीमाता, गांधी नगर, सुकलिया, एमजी रोड, वीआईपी परिसर नगर, पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दना में 3-3 पाजिटिव केस मिले हैं। कुल 116 क्षेत्रों में 174 मरीज पॉजिटिव आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com