इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 247 पाजिटिव, 4 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2591 टेस्ट हुए और 247 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। रविवार को 4 मौतों की पुष्टि के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 364 हो गया है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2591 टेस्ट हुए और 247 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर11408 हो गया है। रविवार को 4 मौतों की पुष्टि के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 364 हो गया है। रविवार को 160+58 कुल 218 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। वर्तमान में 3170 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। लगातार कोरोना पॉजटिव मरीज सामने आने से आने वाले दिनों में अस्पताल में स्थान कम पड़ने की आशंका है। पॉजिटिव मरीजों के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

जिले में कोरोना की जांच के लिये एक और अभिनव पहल शुरू की गई है। इसके तहत संदिग्ध मरीजों की जिले में अब एंटीजन टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरु हुई है। इस जांच के माध्यम से 30 मिनिट के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने लगी है। जिले में अब तक दो हजार से अधिक रेपिड एंटीजन टेस्ट कराई जा चुकी है। इसके लिये राज्य शासन से 12 हजार 500 रेपिड एंटीजन किट इंदौर जिले को प्राप्त हुई हैं।

एयरपोर्ट पर भी मौके पर होगी जांच :

इस टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तुरंत उपचार प्रारंभ किया जा सकेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाये। अब अधिक से अधिक सैंपल लेकर जांच की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जांच के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाये। प्रति दिन इस प्रक्रिया से 1200 से 1300 जांच प्रति दिन की जाये। जांच के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजे। जानकारी संकलित करने के लिये। इस जांच के लिये सभी दल के पास किट रहेगी। दल के सदस्य सैंपल लेंगे। तुरंत किट में लगाकर उसकी विधिवत जांच करेंगे। जांच का परिणाम 15 से 30 मिनिट के भीतर मौके पर ही प्राप्त हो जाते हैं। निर्देश दिये गये है कि, जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आये उनका तुरंत उपचार प्रारंभ करवाया जाये। ऐसे मरीज जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे और रिपोर्ट नेगिटिव आयी है, उनकी जांच अन्य माध्यम से कराई जाये। दलों को एंटिजन टेस्ट के लिये किट का उपयोग, सैंपल लेने के तरीके, जांच के तरीके आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। जिले में जांच के लिये 89 दल बनाये गये है। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण आर.आर.टी. के 25 दल शहरी व ग्रामीण फीवर क्लिनिक के 44 सेम्पलिंग दल, ग्रामीण रेंडम सेम्पलिंग के 9 दल शामिल है। इसके अलावा सभी एसडीएम के पास एक-एक दल इस जांच के लिये रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी तीन दल रहेंगे।

इंदौर मे कोरोना रिटर्न का दौर, इस तरह बढ़ रहे मरीज :

इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लौट रहा है। आंकड़ों में देखा जाए तो जुलाई के अंत और अगस्त के प्रारंभ में पाजिटिव मरीजों की संख्या कम होने लगी थी, लेकिन अब एक बार फिर पाजिवट मरीज बढ़ रहे हैं। 15 जुलाई 136, 16 जुलाई 129, 17 जुलाई 145, 18 जुलाई 129, 19 जुलाई 120, 20 जुलाई 70, 21 जुलाई 114, 22 जुलाई 118, 23 जुलाई 99, 24 जुलाई 153, 25 जुलाई 149, 26 जुलाई 127, 27 जुलाई 73, 28 जुलाई 74, 29 जुलाई 84, 30 जुलाई 112, 31 जुलाई 120,1 अगस्त 107, 2 अगस्त 91, 3 अगस्त 89, 4 अगस्त 122, 5 अगस्त 157, 6 अगस्त 145, 7 अगस्त 184, 8 अगस्त 173, 9 अगस्त 208, 10 अगस्त 176, 11 अगस्त 169, 12 अगस्त 188, 13 अगस्त 157, 14 अगस्त 176,15 अगस्त 214, 16 अगस्त 245, 17 अगस्त 142,18 अगस्त 179, 19 अगस्त 189, 20 अगस्त 227, 21 अगस्त 181, 22 अगस्त 194, 23 अगस्त 247 को पाजिटिव मरीज मिले हैं।

10 नए क्षेत्रों में पहुंचा संक्रमण :

रविवार सुबह कोरोना की क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक कोरोना संक्रमण 10 नए क्षेत्रों में पहुंचा है। यह नए क्षेत्र हैं राज नेस्ट अपार्टमेंट, फूठी कोठी चौराह, चंद्रिका देवी नगर, हरे-कृष्ण विहार, निपानिया, श्रीजी पैलेस, अन्नपूर्णा, मनुश्री नगर, दादा भाई नगर जहां एक-एक मरीज पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं वल्डकप स्क्वेयर में 2 मरीज मिले हैं। वहीं अन्य 115 क्षेत्रों में बाकी के मरीज मिले हैं, जिनमें प्रमुख रूप से तिरुपति नगर, सर्वानंद नगर, स्कीम नं. 134, महेश गार्ड लाइन, उत्कृष आगन कालोनी, महू, विक्टोरिया अर्बन पार्क रोड, आरएस भंडारी मार्ग, अंजानी नगर, राहुल गांधी नगर, साउथ तुकोगंज, शिव सिटी, गोपाल बाग मणिक बाग, ओल्ड पलासिया, महालक्ष्मी नगर, उषा नगर एक्स., भक्त प्रहलाद नगर (छत्रीबाग), नीलकांत नगर, नवलखा, मुसाखेड़ी, मालगंज क्षेत्र में दो-दो पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसी प्रकार छावनी, मनोरमागंज, न्यू पलासिया, जानकी नगर में 3-3 मरीज पाजिटिव मिले हैं। वहीं वीआईपी परस्पर नगर, चंद्र नगर, रूप राम नगर में 4-4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी प्रकार सुदामा नगर, मुसाखेड़ी, यशवंतगंज, बाणगंगा में 5-5 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य क्षेत्रों में 1-1 पाजिटिव मरीज मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com