इंदौर में हुए 2997 टेस्ट में 259 पाजिटिव रिपोर्ट, 3 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : लगातार सुखलिया क्षेत्र में मिल रहे पाजिटिव केस, 12 नए क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना संक्रमण।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 2997 टेस्ट में 259 पाजिटिव रिपोर्ट आई है। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13752 हो गया है। 3 मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 406 हो गई है। 104 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, अब तक 9497 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 2 लाख 22 हजार 412 लोगों का इंदौर में कोरोना टेस्ट हो चुके हैं । अब तक 16 हजार 59 लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना टेस्ट हो चुका है।

बुधवार सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में कोरोना संक्रमण 12 नए क्षेत्रों में पहुंचा है। वहीं सुखलिया क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है और यहां लगातार पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जो नए क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पहुंच है, वो है कृष्णाधाम कालोनी 5, समर पार्क कालोनी में 3 पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा संपत वैली, प्रशर नगर, श्री हरी कालोनी, मेनन कालोनी, लाड कालोनी, श्री नगर, साधू नगर, परिवाहन नगर, मेवाती मोहल्ला और अदिनाथ नगर में 1-1 केस पॉजिटिव मिले हैं।

पुराने क्षेत्रों में निकले रहे बढ़ी संख्या में पॉजिटिव :

पुराने क्षेत्रों में तीर्थोदय रेवती रेंज में 15 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं सुखलिया के गौरी नगर, हीरा नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर में 13 केस मिले हैं। काशीपुरा में 12, गुमाश्ता नगर में 10 केस मिले हैं। वहीं परदेसीपुरा में 8 और सुदामा नगर में 7 केस पाजिटिव आए हैं। प्रकृति इन्क्लेव बिचौली रोड, अहिल्या माता कालोनी, स्कीम नं. 78 में 6-6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में अनूप नगर में 5, सिल्वर पैलेस कालोनी, नंदा नगर में 4-4 पॉजिटिव केस आए हैं। इसी प्रकार विजय नगर, केंट एरिया महू, बैराठी कालोनी, विंध्याचल नगर, संगम नगर, ब्रजेश्वरी एनएक्स, क्रांति कृपलानी नगर, ग्राम भाईसाली में 3-3 पॉजटिव केस सामने आए हैं। अन्य क्षेत्र में इक्का-दुक्का पॉजिटिव केस के साथ कुल 116 क्षेत्र में 253 पॉजिटिव केस मिले हैं।

लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की करायें तुरंत जांच :

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुये नागरिकों को सलाह दी गई है कि, वे सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण होने पर तुरंत फीवर क्लीनिक पहुंचकर चिकित्सक को दिखायें। आवश्यक होने पर कोरोना की जांच कराएं। कोरोना के संबंध में विलंब जानलेवा हो सकता है। नागरिकों से यह आग्रह किया गया है कि वे मॉस्क पहने, सेनेटाईजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेसिंग अपनाएं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिकों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है। कहा गया है कि आमजन को अत्यधिक सतर्कता और सजगता के साथ सामाजिक दूरी, मास्क तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुए अपने आप का बचाव करना है, जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। प्राय: यह देखा जाता है, कि लक्षण दिखाई देने पर स्वयं इलाज करने की प्रवृत्ति घातक है। ऐसे लोग जो सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, मधुमेह, उच्च रक्तचाप गंभीर श्वसन तंत्र की बीमारी (सीओपीडी), गर्भवती महिलाएं, अस्थमा, हृदयरोगी, टी.बी., कैंसर, किडनी से संबंधित बीमारी होने पर उच्च जोखिम की संभावना अत्यधिक होती है। लक्षण प्रकट होने पर बिना किसी डर के तुरंत फीवर क्लीनिक में चिकित्सक से अपना परीक्षण अवश्य करवाएं, विलंब के कारण स्थिति जटिल होती जाती है और कई बार यह व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनती। प्रारंभिक लक्षण दिखते ही बुजुर्ग एवं उच्च जोखिम वाले व्यक्ति तुरंत चिन्हित फीवर क्लीनिक में अपना इलाज करवाएं, यह त्वरित निर्णय उनकी जान के जोखिम को कम करता है और कई बार यह जीवनदायक होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com