इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 263 पॉजिटिव, 3 लोगों की मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 5883 टेस्ट में 263 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रिपोर्ट के मुताबिक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 5883 टेस्ट में 263 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। अब तक 33317 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 677 हो गया है। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से 283 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार अब तक कुल 29184 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 3456 इलाजरत हैं।

शनिवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक चोइथराम अस्पताल में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें मेडिकल स्टाफ चपेट में आया है। इसी प्रकार अपोलो टीबी सिटी और अपोलो टाउन में भी 7 पॉजिटिव केस आए हैं। साकेत नगर में भी 7 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं तीन नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमणम पहुंचा है, जिसमें से राजग्राही नगर में पहली बार में ही 7 पॉजटिव केस सामने आए हैं, अन्य दो क्षेत्र किशोर नगर, धनराज नगर में एक-एक केस मिला है।

पुराने क्षेत्रों में छावनी मुराई मोल्ला, सुंदर नगर, कल्याण संपत में 5-5 केस मिले हैं। नंदानगर, पालदा, स्कीम नं. 78, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार जूनी इंदौर, परदेसीपुरा, केसर बाग रोड, परदेसीपुरा, रेसक्रोस रोड, अलंकार पैलेस कालोनी, बिचौली मर्दना, इंद्रलोक कालोनी, आशीष धाम, निरवाणा लक्जरी में 3-3 पॉजिटिव केस मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में इक्क-दुक्का केस मिले हैं। इस प्रकार कुल 163 क्षेत्रों में 280 पॉजिटिव केस मिले हैं। पिछले दिनों पॉजिटिव केस का आंकड़ा 200 के अंदर पहुंच गया था, लेकिन एक बार फिर केस बढऩा शुरू हो गए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट भी अब पहले के मुकाबले दोगुना किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com