इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 273 पॉजिटिव, 4 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : रिपोर्ट के मुताबिक 4 मरीजों की मौत भी कोरोनावायरस संक्रमण से हुई है। अब तक 393 मरीजों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार रात को जारी है बुलेटिन में 273 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12992 हो गया है। कुल 2994 टेस्ट किए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक 4 मरीजों की मौत भी कोरोनावायरस संक्रमण से हुई है। अब तक 393 मरीजों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। रविवार को 87 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल 8934 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सुदामा नगर, वीर सावरकर नगर में 17- 17 संक्रमित मिले :

रविवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय द्वारा क्षेत्रवार सूची में 147 क्षेत्रों में 287 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीज हैं। कोरोना संक्रमण ने 15 नए क्षेत्रों में दस्तक दी है, वहीं सुदामा नगर में कोरोना संक्रमण रिर्टन हुआ है और एक साथ बड़ी संख्या में 17 मरीज यहां से एक दिन में मिले हैं। इसी प्रकार वीर सावरकर नगर में भी 17 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

15 नए क्षेत्रों में कान्हा विहार कालोनी में 4, पुलिस लाइन नंदानगर, स्वाति नगर छोटा बांगड़दा, राजेश नगर, प्राजेसिया कालोनी, साई बाबा नगर, चौड़ी गली महू, प्रकाशचंद सेठी नगर, ग्राम कुंदन सांवेर, बिल्डर्स कालोनी, कायस्थाखेड़ी सांवेर, राजोदी हातौद, पंनजरिया, ग्राम रावला, पुरनिता कालोनी में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

पुराने क्षेत्रों में स्किम नं 54 में 13, सुतार गली नगर निगम 13, श्रीजी पैलेस में 9, माणिक बाग रोड पर 6, रूप राम नगर 6 पाजिटिव, काछी मोहल्ला में 5 केस मिले हैं। इसी प्रकार गुमाश्ता नगर, तुलसी नगर में 4-4 केस मिले हैं। नेमी नगर, अभिषेक नगर, महू, आनंद नगर, सुंदर नगर एक्स, मालगंज, बाणगंगा, संपत फर्मस, रेसक्रोस रोड, द्वारकापुरी, राजबाड़ा, गांधी नगर, नेहरू नगर में 3-3 संक्रमित मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्क-दुक्के मरीज मिले हैं।

दो घंटे में पॉजिटिव से नेगेटिव हो गई रिपोर्ट :

जबसे निजी लैब में कोविड-19 की जांचों का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से इसमें गड़बड़ी मिलने की शिकायतें आ रही हैं। हाल में सोडानी लैब की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने सोडानी लैब मे जांच कराई तो कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं अन्य दो निजी लैब में जांच कराई तो दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों रिपोर्ट के सेंपल देने के दौरान दो घंटे का फर्क था। इस मामले की शिकायत नोडल अधिकारी को गई है। अब प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है। पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत मिल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com