इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 284 पॉजिटिव, 4 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : शुक्रवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 3115 टेस्ट में 284 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कुल पॉजिटिव संख्या14 हजार 315 हो गई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। शुक्रवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 3115 टेस्ट में 284 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कुल पॉजिटिव संख्या14 हजार 315 हो गई है। वही 4 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 415 हो गया है। कुल 236 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक 9896 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

26 नए क्षेत्र में पहुंचा कोरोना संक्रमण :

शुक्रवार सुबह जारी चेतवाल सूची में 26 नए क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण पहुंच गया है।यह क्षेत्र है बसंतपुरी, कनवर कालोनी, सिमरन सनशाइन निपानिया, बड़ा रावला जूनी इंदौर, क्षीरसागर कालोनी (3), बंगला कालोनी, सीबीसीसी हास्पिटल, अमर नगर, तिरुमाला टाउनशिप, लाल घाटी, परिहार कालोनी, पुमर्थमेडो, संस्कृति पैराडाइज राऊ, ग्राम दर्जी कराड़िया एसडीएम रोड, ग्राम रतनखेड़ी, आशा नगर, गोविंदसिंह कालोनी, आनंद वैली अपार्टमेंट (4), आशापुरा महू, सुखनिवास धाम, कोरल पैलेस, गुलाब कालोनी, कंट्री प्लेनेट, ग्राम तराना सांवेर और सीतला माता मंदिर तलाई नाका हैं। सद्गुरु हाईट्स मनीषपुरी, साकेत नगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुदामा नगर फिर 15 पॉजिटिव निकले हैं। सीतला माता मंदिर तलाई नाका में पहली बार एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महू के लूनियापुरा में 6, खान कालोनी में 7, इंद्रपुरी कालोनी भंवरकुआं में 4, ट्रेजर फेंटेसी और ट्रेजर टाउन में 4-4 संक्रमित मिले हैं।

बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर्स आ रहे चपेट में :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पंद्रह जूनियर डॉक्टर्स को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया। कुल 17डॉक्टर कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। दो को निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अरविंद अस्पताल में स्टाफ भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है यहां 2 पॉजिटिव निकले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com