इंदौर में 4957 टेस्ट में 351 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही
इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 4957 टेस्ट में 351की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53011 हो गया है। 4 मौतों की पुष्टि के साथ कुल मृतकों की संख्या 851 हो गई है। बुधवार को 443 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। अब तक कुल 48235 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं 3925 लोग वर्तमान में इलाजरत हैं।
इंद्रपुरी कालोनी में कोरोना विस्फोट :
बुधवार सुबह जारी कोरोना पॉजिटिव की क्षेत्रवार सूची में इंद्रपुरी कालोनी भंवरकुआं में कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां एक साथ 10 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार विजय नगर में 8, तिलक नगर, ओल्ड पलासिया में 7-7, सिलीकॉन सिटी, पत्रकार कालोनी में 6-6, स्कीम नं. 71, छत्रीपुरा, अग्रवाल नगर, टेलीफोन नगर में 5-5 पॉजिटिव मिले हैं। इसी प्रकार गांधी नगर, द्वारकापुरी, एयरपोर्टरोड, उषा नगर, एक्स. सिल्वर आक्स कालोनी, महावीर नगर, हतौद, लसुडिय़ा, राजेंद्र नगर, कनाड़िया, एचआईजी में 4-4 पॉजिटिव मिले हैं। खजराना, जूनी इंदौर, गुमाश्ता नगर, मुसाखेड़ी, शिवाजी नगर, सुकलिया, एमआईजी, नंदा नगर, बजरंग नगर, बख्तावरराम नगर, वैभाव नगर, न्यू पलासिया, क्लर्क कालोनी, साउथ तुकोगंज, अपोलो डीबी सिटी, बसंत कालोनी, वाएएन रोड तुकोगंज, बाणगंगा, श्याम नगर, रेडियो कालोनी, स्कीमनं. 54, अन्नपूर्णा नगर, वीआईपी परस्परस नगर, जावरा कम्पाउंड, भंवरकुआं मीरा पथ नेहरू पार्क में 3-3 पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार कुल 178 क्षेत्रों में 391 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।