इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 379 पॉजिटिव, 5 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1995 टेस्ट में 379 पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 17161 हो गई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1995 टेस्ट में 379 पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 17161 हो गई है। वहीं 5 मौतों के साथ ही मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 463 हो गया है। रविवार को 223 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, अब तक 11536 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 5162 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचरत हैं। इंदौर में बड़ी संख्या में प्रतिदिन रेपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं। अब तक 36083 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं।

सुकलिया में लगातार निकल रहे कोरोना पॉजिटिव :

शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और नए क्षेत्रों केसाथ ही पुराने क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रविवार सुबह जारी हुई क्षेत्रवार सूची के मुताबिक 208 क्षेत्र में 379 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 9 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है, वहीं पुराने क्षेत्रों में अभी भी सुकलिया हॉट स्पाट बना हुआ है, जहां 8 पॉजिटिव मिले। वहीं स्कीम नं. 71 में भी 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में परदेसीपुरा, गांधी नगर, खजराना, एलआईजी में 6-6 संक्रमित मरीज मिले हैं। अग्रसेन नगर, स्कीम नं. 54, उषा नगर, नंदानगर, लोकमान्य नगर, खातीवाला टैंक में 5-5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी प्रकार चंदन नगर, राज मोहल्ला, विजय नगर, रेस क्रोस रोड, सेम्स कैंपस, संगम नगर, गिरधर नगर गीताभवन, महादेव तोतला नगर, देपालपुर, कैंसर हॉस्पिटल में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। मेनन कालोनी, खातीपुरा, बाणगंगा, वायएन रोड तुकोगंज, दुर्गा नगर, न्यू पलासिया, डीआरपी लाइन में 3-3 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com