इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 429 पॉजिटिव, 7 लोगों की मौत भी

शनिवार को सुपर स्पेशलिटी कोविड केअर सेंटर से एक 95 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीती। शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2411 टेस्ट में 429 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में भले ही कोरोना संक्रमित प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मिल रहे हैं, लेकिन इस संक्रमण से विजय पाने वालों की संख्या में तेजी से सुधार हुआ है। पिछले दिनों एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर 3 हजार 796 हो गई है। शनिवार को सुपर स्पेशलिटी कोविड केअर सेंटर से एक 95 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीती और उन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। शनिवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2411 टेस्ट में 429 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29067 हो गया। 7 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 635 हो गया। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से 612 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक 4636 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 3 796 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं।

वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या भी पूर्व के मुकाबले थोड़ी कम होती दिख रही है। प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के आसपास पहुंच रहा था, जो घटकर अब 450 के करीब आ रहा है। ज्यादातर पॉजिटिव केस पुराने हॉट स्पाट्स में ही मिल रहे हैं। वहीं इंडेक्स हॉस्पिटल में भी शनिवार को 65 मरीज जिनकी आयु 19 से 60 वर्ष तक की को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

विजय नगर में फिर मिले 13 संक्रमित :

विजय नगर में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में विजयनगर क्षेत्र में 13 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं चार नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है, यह क्षेत्र हैं बजाज हेरिटेज, श्रद्धाधाम कालोनी, डेली कॉलेज कैंपस, सेहगल कालोनी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंधाना में 10 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी 8 पॉजिटिव मिले हैं। इसी प्रकार सुदामा नगर, नंदा नगर, क्लर्क कालोनी में 7-7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सुकलियिा में भी 6 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार खजराना, मेहता की चाल, महू, राज मोहल्ला, महालक्ष्मी नगर, विशाल नगर, स्कीम नं. 54 में 5-5 पॉजिटिव मिले। स्कीम नं. 71, परदेसीपुरा, कालानी नगर, साउथ तुकोगंज, वंदना नगर, राजेंद्र नगर, तिलक नगर एक्स. वंदना नगर एक्स. में 4-4 पॉजिटिव केस मिले ैहं। इसी प्रकार जूनी इंदौर, गुमाश्ता नगर, स्नेह नगर, खातीवाला टैंक, एयरपोर्ट रोड, जयरामपुर कालोनी, कमला नेहरू नगर, न्यू पलासिया, स्कीम नं. 78 श्रीनाथ कालोनी, किशनगंज हरसोला, विश्वकर्मा नगर, शालीमार टाउनशीप, श्रीकृपा कालोनी, बैंकुठधाम, दत्त नगर, निहालपुरा, ओमेक्स सिटी बाल्याखेड़ी, पंत विद्यानगर कोलनी में 3-3 केस मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का केस मिले हैं। इस प्रकार 245 क्षेत्र में 453 पॉजिटिव केस मिले हैं।

25 प्रतिशत वेतन में कटौती कर करेंगे 999 में कोरोना की जांच :

पिछले दिनों एसीएस, हेल्थ मो. सुलेमान इंदौर आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि अब निजी लैब में कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट 3500 के स्थान पर 1200 में होगा। इसको लेकर कुछ निजी लैब संचालकों ने आपत्ति लेते हुए कहा था कि इसमें तो खर्चा भी नहीं निकलेगा और जांच करने की धमकी दी थी। वहीं शहर की एक सेंट्रल लैब ने अनुकणीय पहल करते हुए घोषणा की है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर वो अब कोविड-19 के लिए होने वाली आरटीपीसीआर जांच मात्र 999 में करेंगे। इसके लिए लैब के अधिकारी, कर्मचारी अपने वेतन में से 25 प्रतिशत कटौती करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड टेस्ट करा सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com