इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 436 पॉजिटिव केस, 7 लोगों की मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : रेपिड एंटीजन किट की किल्लत से टेस्ट रुके, आरटी- पीसीआर से हो रही कोविड की जांच।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। गुरुवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2120 टेस्ट किए गए, इसमें 436 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21684 हो गई है। वहीं 7 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 531 हो गया है। गुरुवार को 416 कुल मरीज डिस्चार्ज किया गया, जिससे स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17196 हो गया।

वर्तमान में इंदौर सहित प्रदेश में कोविड-19 टेस्ट के लिए परंपरागत तरीके यानि आरटी पीसीआर के साथ ही बड़ी संख्या में रेपिड एंटीजन किट से टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके कारण तुरंत लोगों को परिणाम भी आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एंटीजन टेस्ट किट की कमी हो गई है, इस कारण गुरुवार को रेपिड टेस्ट बहुत कम हुआ हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर सहित प्रदेश में किट की किल्लत हो गई है। बुधवार तक रेपिड टेस्ट किट से इंदौर में 57 हजार 768टेस्ट हो चुके हैं। इस टेस्ट से रिपोर्ट 20-25 मिनिट में आ जाती है, जबकि आरटी पीसीआर से कम से कम छह घंटे लगते हैं। रेपिड एंटीजन टेस्ट के कारण पिछले दिनों जहां टेस्ट के आंकड़ों के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी थी। साथ ही जितने भी कांटेक्ट ट्रेसिंग केस थे, उनकी जांच रेपिड एंटीजन टेस्ट से की जा रही थी।

सुकलिया में कोरोना का कहर जारी :

गुरुवार सुबह पॉजिटिव की जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक एक बार फिर सुकलिया में 10 पाजिटिव केस मिले हैं। वहीं गुमश्ता नगर, लक्ष्य एवन्यू मनोरमागंज, राजेंद्र नगर में 9-9 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 5 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है। यह पांच क्षेत्र हैं कुंजवाल कालोनी, ग्राम चरोदा, रेंसा नगर, ग्राम चित्तोदा, कृष्णा वटिका शामिल हैं। वहीं अन्य पुराने क्षेत्रों में नंदानगर, कालानी नगर में 6-6, स्कीम नं. 71, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, शंकर बाग, साकेत नगर में 5-5, सुदामा नगर, विजय नगर, तिलक नगर, स्नेहलतागंज शहीद हेमू कालोनी, न्यू पलासिया, विष्णुपुरी, अहिल्यापुरी में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार छावनी, कुशवाह नगर बाणगंगा, भागरथपुरा, उषानगर एक्सटेंशन, तिलकपथ रामबाग, मनीषपुरी, इंडेक्स डेंटल होस्टल, दुधिया, तुलसी नगर, स्कीम 94, सपना संगीता, लालाराम नगर, श्रीनाथ कालोनी, बेटमा, एबी रोड, आरएस भंडारी मार्ग, जावरा कंपाउंड, शालीमार बंगलो में 3-3- केस निकले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्क-दुक्का मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल 252 क्षेत्रों में 449 केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com