इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 469 पॉजिटिव, 7 लोगों की मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2255 टेस्ट में 469 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 27758 हो गया है।

इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2255 टेस्ट में 469 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 27758 हो गया है। वहीं 7 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है।

बुधवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 28 मरीज़ स्वस्थ हो कर एक साथ घर लौटे। ठीक होने वाले मरीजों में कई ऐसे भी हैं जिन्होंने पांच और छह दिन में कोरोना को हराया है। कनाडिय़ा रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग ने भी कोरोना को मात दी। वहीं अन्य अस्पतालों से कुल 615 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक मरीज 22742 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4401 मरीज इलाजरत हैं।

बुधवार सुबह जारी पॉजिटिव की क्षेत्रवार सूची के मुताबिक संक्रमण 8 नए क्षेत्रों में पहुंचा है, यह क्षेत्र हैं ग्राम पालदा, आर्मीवार कॉलेज, ओम आगन, चिकलीखेड़ा, भगवती वीणा कालोनी, तिवारी नगर, इंजिन कालोनी, ग्राम खुंदेल।वहीं पुराने क्षेत्रों में सुकलिया और सुदामा नगर में कोरोना का कहर जारी है, यहां क्रमश: 16 और 13 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं विजय नगर में 11, नंदानगर में 9 पॉजिटिव केस मिले हैं।

इसी प्रकार सिंधी कालोनी में 7, लोधीपुरा, उषा नगर एक्सटेंशनन, , महालक्ष्मी नगर, पिपलियाहाना में 6-6 पॉजिटिव मिले हैं। स्कीम नं. 103 केसरबाग रोड, बियाबानी, राजेंद्र नगर, कनाडिय़ा में 5-5, खजराना, खातीवाला, कलानी नगर, उषा नगर, स्कीम नं. 78, गोकुल नगर, महू, अमितेश नगर में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार तिलक नगर, गांधी नगर, रतलाम कोठी, एयरपोर्ट रोड, शुभ-लाभ रेसीडेंसी, ओल्ड पलासिया, लुनियापुरा, श्रीराम नगर, शालीमार पाम्स, स्कीम नं. 54, ट्रेजर फेंटेसी, सुयश विहारी कालोनी, श्रीकृष्ण एवेन्यु लिम्बोदी, भंवरकुआं, अलवासा, राऊ, शक्तिनगर, सुपर सिटी में 3-3 पॉजिटिव मिले। अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल 272 क्षेत्रों में 503 पॉजिटिव केस मिले हैं।

इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनMumtaz Khan

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com