इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में रिकॉर्ड 478 पाजिटिव, 7 मौतें भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : शनिवार रात को सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा द्वारा जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2176 टेस्ट में रिकॉर्ड 478 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। शनिवार रात को सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा द्वारा जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2176 टेस्ट में रिकॉर्ड 478 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक 22607 लोग कोरोना संक्रमण के लपेट में आ चुके हैं। वहीं 7 मौतों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 545 हो गया है। शनिवार को 307 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। अब तक 17932 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 4130 इलाजरत हैं।

कोरोना संक्रमण जब इंदौर में शुरू हुआ थ, तब से मयूर अस्पताल में कोरोना संदिग्ध और पॉजिटिव का इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक यहां का स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में नया था। शनिवार सुबह सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक जिन 8 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पहुंचा है, उनमें मयूर अस्पताल का नाम भी है। वहीं अन्य क्षेत्र हैं रौनक पैराडाइज, तक्षशिला कालोनी, द्वारकामाई ब्वॉज होस्टल, गुरुदर नगर, राजलक्ष्मी कालोनी, सागर मंडी और प्रोफेसर कालोनी शामिल हैं।

पुराने क्षेत्रों में सुदामा नगर में 13 पॉजिटिव मिले हैं। मानसी पैलेस अपार्टमेंट एमओजी लाइन स्कीम नं. 71 में भी 13 पाजिटिव मिले हैं। इसी प्रकार खजराना, द्वारकापुरी, साउथ तुकोगंज में 9-9 पॉजिटिव केस मिले हैं। साकेत नगर, स्कीम नं. 54 में 8-8, सुदंर नगर, विष्णुपुरी एनएक्स में 7-7, पल्हार नगर, मालगंज, चोइथराम अस्पताल में 6-6 पाजिटिव मिले हैं। खातीवाला टैंक, भवानीपुर कालोनी में 5-5, विजय नगर, पलसीकर कालोनी, सुकलिया, भागीरथपुरा, एयरपोर्ट रोड, अलोक नगर, सुखदेव नगर, स्कीम नं. 94, सिल्वर स्प्रिंग, बिजलपुर, श्रीकांत पैलेस में 4-4 पॉजिटिव मिले हैं। गुमाश्ता नगर, मूसाखेड़ी, राजमहल कालोनी, विध्या पैलेस, जय भवनाी नगर, शीतल नगर बाणगंगा, न्यू पलासिया, लालाराम नगर, रामचंद्र नगर, पिपलिया कुमार, बिचौली मर्दना, स्वास्तिक नगर, कौदरिया में 3-3 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार कुल 242 क्षेत्रों में 479 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co