इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 2741 टेस्ट में 393 पॉजिटिव केस, 6 मौत भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 2741 टेस्ट में 393 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 940 हो गई है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 2741 टेस्ट में 393 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 940 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है, मंगलवार को 6 मौतों की पुष्टि हुई, अब तक 473 मौतें हो चुकी है। 286 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, अब तक 12 हजार 68 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 5 हजार 399 अभी इलाजरत हैं।

शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। अब पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े 300 से बढ़कर 400 तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। मंगलवार सुबह क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 217 क्षेत्रों में 400 पॉजिटिव मिले हैं। सूची के मुताबिक 12 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। यह क्षेत्र हैं इसमें सुयश अस्पताल, गौरव अस्पताल और रीगल कॉलोनी में 2-2 मरीज मिले हैं। जबकि आश्रय कॉलोनी, सांई सिटी, फिल्म कॉलोनी, कामायनी नगर राऊ, सिल्वर स्टार सिटी राऊ, चाराघाट, सेवाराम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑस्कर टाउनशिप, गंगारा गांव में एक-एक मरीज मिले हैं।

पुराने क्षेत्रों में जिला जेल परिसर में कोरोना का जोरदार अटैक हुआ है। यहां 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी प्रकार विजय नगर और सुकलिया में भी 10-10 पॉजिटिव केस मिले हैं इसके अलावा वल्लभ नगर में तो सुखलिया में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। ऊषा नगर एक्टेंशन में 7, खातीवाला टैंक और दुर्गा कॉलोनी में 6 तो बिजलपुर मेन रोड, स्कीम नंबर 71, साउथ तुकोगंज, स्कीम नंबर 78 में 5-5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अमितेश नगर, महू, हरनियाखेड़ी महू, सांई कृपा कॉलोनी, रामचंद्र नगर, शालीमार टाउनशिप, लोकमान्य नगर, तिलक नगर में चार-चार मरीज मिले हैं। गुमाश्ता नगर, राजबाड़ा, सिलीकान सिटी, बीमा नगर, छोटी खजरानी, ओल्ड पलासिया, सचिंद्रा नगर, बिचौली मर्दना, गांधी चौक में 3-3 पॉजिटिव मिले हैं।

खजराना को पछाड़ कर सुकलिया संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर आ गया है और 14 सितंबर तक यहां पॉजिटिव सैंपलों की संख्या 389 पर पहुंच गई है। खजराना दूसरे नंबर पर आ गया है, जहां 350 संक्रमित हो गए हैं। तीसरे नंबर पर मालवा मिल है, जहां अब तक 314 पॉजिटिव निकल चुके हैं। सुदामा नगर 281 पॉजिटिव के साथ चौथे नंबर पर है। विजय नगर में 224 पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं मल्हारगंज का है, जहां अब तक 195 संक्रमित हो चुके हैं। परदेशीपुरा में 175, स्कीम-71 में 161, नंदानगर में 152, नेहरू नगर में 146, मूसाखेड़ी में 144, स्कीम-78 में 144, जूनी इंदौर में 139, राज मोहल्ला में 138, छावनी में 134, भागीरथपुरा में 128, स्कीम-54 में 119, एयरपोर्ट रोड पर 114, जूना रिसाला, सदर बाजार 110 और चंदन नगर में 105 पॉजिटिव मरीज सोमवार तक निकल चुके हैं। इंदौर जिले की 1 हजार 850 मोहल्ले और कालोनियों में 17 हजार 161 पॉजिटिव हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com