इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में रिकॉर्ड 312 पॉजिटिव, 6 मौतें भी

इंदौर, मध्य प्रदेश : बुधवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में रिकॉर्ड 312 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 3245 टेस्ट में हुई है, जो एक दिन में सर्वाधिक है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में रिकॉर्ड 312 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 3245 टेस्ट में हुई है, जो एक दिन में सर्वाधिक है। अब तक कुल 15 हजार 764 पॉजिटिव हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब तक मरने वालों संख्या 438 हो चुकी है। बुधवार को 230 मरीज डिस्चार्ज हुए अब तक 10949 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बुधवार सुबह कोरोना पॉजिटिव की क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 165 क्षेत्रों में 3-4 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा पॉजिटिव विजयन नगर 14 और सुदामा नगर में 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 11 नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैला जो इस प्रकार है- वैष्णव धाम मंदिर बायपास रोड पर एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूची के अनुसार शिवविलास पैलेस, सीतला माता गली कोदरिया, माजदा पार्क कोदरिया, नर्मदा प्रोजेक्ट कालोनी, शिखरजी ड्रीम तलावलीचांदा, ओम साईंराम कालोनी राऊ, बाबा फरीद नगर, श्रीयंत्र नगर, राणा कालोनी और अंतिम चौराहा नए इलाके हैं, जिसमें सत्रह पॉजिटिव निकले हैं। पुराने क्षेत्रों में शिक्षक नगर 7, राज महल कॉलोनी 6, सुकलिया, नंदा नगर, ओल्ड पलासिया, बचौली मर्दना में 5-5 केस मिले हैं। इसी प्रकार कनाड़िया, पिपलिया राउ, अग्रवाल नगर में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। ग्राम शिप्रा, तेली बाखल, रामचंद्र नगर, काली बिल्लौद बेटमा, शुभम रेसीडेंसी बिजलपुर, तिलकपथ रामबाग, मनोरमागंज, बैराठी कालोनी, स्कीम नं. 71 में 3-3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अन्य क्षेत्रों खजराना 2, आजाद नगर 1, तिलक नगर 2, एमवायएच कैंपस 1 सहित इक्क-दुक्का केस सामने आए हैं। कैंसर अस्पताल के डॉक्टर भी शासकीय कैंसर अस्पताल के सर्जन डॉ. कुलदीप दुबे भी कोरोना का शिकार हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com