इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

Indore Corona Bulletin : 11090 जांच में निकले रिकॉर्ड 1890 संक्रमित

इंदौर, मध्यप्रदेश : रविवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक रिकार्ड 11,090 टेस्ट में रिकार्ड 1,890 कोरोना पॉजटिव निकले। वहीं 9,113 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली और 517 मरीज कोरोना से मुक्त हुए।

हाइलाइट्स :

  • शहर के सभी क्षेत्रों से मिल रहे संक्रमित।

  • बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगा प्रवेश।

  • लगातार बच्चे भी परिजनों के साथ आ रहे संक्रमण की चपेट में।

  • कोविड वैक्सीनेशन को हुआ एक वर्ष, लगे 60 लाख से अधिक डोज।

इंदौर, मध्यप्रदेश। रविवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक रिकार्ड 11,090 टेस्ट में रिकार्ड 1,890 कोरोना पॉजटिव निकले। वहीं 9,113 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली और 517 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए। बुलेटिन के मुताबिक कुल एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 10313 हो गया है। अब तक कुल 32 लाख 85 हजार 505 टेस्ट में 1 लाख 67 हजार 14 लोग पाजिटिव निकल चुके हैं। वहीं 1398 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

सुदामा नगर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित :

रिकार्डतोड़ पॉजिटिव मिलने का सिलसिला शहर में जारी है। शनिवार रात को जारी रिपोर्ट में 1854 संक्रमित मिले थे। इसमें सबसे ज्यादा 33 संक्रमित सुदामा नगर में मिले थे। इसी प्रकार विजय नगर में 31, महू में 27, महालक्ष्मी नगर में 27, बाणगंगा, खजराना, आरआर केट कालोनी में 19-19, नंदा नगर, सुकलिया, सिलीकॉन सिटी में 17-17, निपानियास, कनाडिय़ा रोड, मुसाखेड़ी, मनोरमागंज, खातीवाला टैंक में 15-15 संक्रमित मिले हैं। बिचौली मर्दना, स्कीम नं 54, राजेंद्र नगर, परदेसीपुरा, तिलक नगर, एबी रोड में 13-13, साकेत, कनाडिया, स्कीम नं. 71, साउथ तुकोगंज, न्यू पलासिया, एयरपोर्ट रोड, बंगाली चौराहा, जावरा कम्पाउंड में 11-11 संक्रमित मिले हैं। वहीं 419 क्षेत्रों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं। इस प्रकर देखा जाए, तो पूरे इंदौर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लगातार पाजिटिव मिल रहे हैं।

एक्टिव मरीज 10 हजार के पार पहुंचे :

शहर में लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। यह आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है। इसमें बड़ी संख्या में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। यह बच्चे अपने अभिभावकों के कारण चपेट में आ रहे हैं, क्योंकि जिस परिवार में परिजन संक्रमित मिल रहे हैं, उन परिवारों में बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। शहर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों के साथ ही बच्चों में संक्रमण की स्थिति भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को इंदौर में 81 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएम सेतिया ने बताया कि 852 संक्रमितों में 81 बच्चे भी शामिल हैं। संक्रमितों में बच्चों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से उभर कर सामने आ रही है।

इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनHealth Department

60 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन :

शहर में कोविड वैक्सीन को लगाते हुए एक वर्ष बीत चुका है। इस दौरान तीनों डोज मिलाकर करीब 60 लाख डोज लग चुके हैं। वहीं इंदौर जिले में 15 से 18 वर्ष उम्र समूह के 1 लाख 94 हजार बच्चे दर्ज हैं। लेकिन अब तक जिले में इस आयु समूह के 1लाख 24 हजार बच्चों को ही कोरोना वैक्सीन लग पाई है। इस तरह इस आयु समूह के लगभग 70 हजार बच्चे अभी भी कोरोना वैक्सीन से दूर हैं। जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में जिले के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के प्राचार्यो स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई और स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में जब स्कूल खुलेंगे तब 15 से 18 आयु वर्ग के ऐसे बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा कि 70 हजार का टारगेट हमें पूरा करना ही है। इसमें किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि सांसद श्री शंकर लालवानी के सुझाव पर जिले के ऐसे 10 प्राइवेट और 10 सरकारी स्कूलों को 26 जनवरी के मौके पर सम्मानित किया जाएगा जो पहले अपने विद्यालय के इस आयु वर्ग समूह के सौ प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन कर लेते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co