इंदौर कोरोना बुलेटिन : 2 की मौत, 86 निकले कोरोना पॉजिटिव

इंदौर, मध्य प्रदेश : मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 4405 टेस्ट में 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56790 हो गया है।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनRaj Express

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 4405 टेस्ट में 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56790 हो गया है। रिपोर्ट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है मृतकों की संख्या बढ़कर 912 हो गई है। मंगलवार को 214 लोग संक्रमण से मुक्त हुए इस प्रकार अब तक 53805 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वर्तमान में 2073 लोग इलाजरत हैं।

लगातार संक्रमितों की संख्या तीसरे दिन भी सौ के अंदर रही विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के अंदर ही रहेगी। मृतकों की संख्या में थोड़ा इजाफा हो सकता है कारण वर्तमान में जो मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं उनमें कुछ की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। वहीँ वर्तमान में जो लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं उनमें से ज्यादातर को घरों में होम आइसोलेशन में रखकर ही इलाज किया जा रहा है।

अब तक 7 लाख से अधिक हो चुके हैं टेस्ट :

कोरोना संक्रमितों का निकलने का सिलसिला जारी है। गत वर्ष मार्च माह के अन्त से कोरोना काल शुरू हुआ था। शुरुआत में चंद लोगों के ही टेस्ट हो रहे थे। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ते हुए प्रतिदिन हजारों में पहुंच गई। प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 7 लाख 18 हजार 320 कोविड टेस्ट हो चुके हैं।

कलानी नगर में निकले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित :

कोरोना संक्रमितों की क्षेत्रवार सूची मंगलवार सुबह जारी की गई। इसमें सर्वाधिक 6 कोरोना संक्रमित कालानी नगर में मिले। वहीं सुदामा नगर में 4 पॉजिटिव मिले हैं। अंबिकापुरी, स्वामी दयानंद नगर, सुकलिया, जवाहर नगर, जीेवन की फेल, गीता भन, महू, मेवाती मोहल्ला, चंदन नगर में 2-2 पॉजटिव मिले हैं। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित मिला है। इस प्रकार कुल 67 क्षेत्रों में 93 संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com