इंदौर: माह के अंत तक शहर में कोरोना संक्रमण उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है

इंदौर, मध्य प्रदेश : इंदौर में हर स्थिति से निपटने के लिए 10 हजार बिस्तर तैयार रखने की तैयारी। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी रेडी पोजिशन में, पूरे इंदौर में फैल चुका है संक्रमण।
इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Social Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। गत तीन दिनों से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 से ऊपर आ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई माह के अंत और सितंबर की शुरुआत में शहर में कोरोना संक्रमण अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। इसलिए इस दौरान बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसको लेकर शहर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के जिम्मेदार रात-दिन मंत्रणा में जुटे हुए हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है कि इसकी रफ्तार को थाम सकें, क्योंकि अनलॉक के बाद पूरा शहर सभी के लिए खुल चुका है और संक्रमण भी शहर के हर कोने-कोने तक फैल चुका है।

इंदौर में 129 पॉजिटिव, 4 मौतें भी :

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 1957 टेस्ट में 129 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल पॉजिटिव की संख्या 6035 हो गई है।वहीं कोरोना संक्रमण से हुई 4 मौतों की पुष्टि की गई है। तीन मौत अप्रैल में हुई हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 292 हो गया। 63 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 4238 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

लगातार बढ़ रहा संक्रमण :

शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में कुल 145 मरीज पाजिटिव पाए गए। इसमें सुदामा नगर और भागीरथपुरा में 6-6 मरीज समाने आए। स्कीम नंबर 71 में जहां 5 मरीज मिले। वहीं, राजेंद्र नगर, अलंकार पैलेस और जूना रिसाला क्षेत्र में 4-4 लोगों में लक्षण मिले। इसी प्रकार पाटनीपुरा, गणेश बाग कॉलोनी, उषा नगर एक्सटेंशन, एलाआईजी, जानकी नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, छावनी और कामठीपुरा, नंदानगर में तीन-तीन लोग वायरस की चपेट में आ गए। इसके अलावा 15 क्षेत्रों में दो-दो मरीज मिले। इनमें अन्नापूर्णा, चंदन नगर, लालबाग, जूनी इंदौर, तेजाजी नगर, नेहरू नगर, परमहंस नगर, जोशी मोहल्ला, नई बस्ती, गुमास्ता नगर, कुलकर्णी का भट्टा, समाजवादी इंदिरा नगर, सर्वहारा नगर, गौरी नगर, अभिनंदन नगर शामिल है। वहीं ग्रामीण इलाके लिंबोदी में 7 कोरोना मरीज मिले हैं। देपालपुर, सांवेर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

10 हजार तक पहुंच सकता है आंकड़ा :

सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने शनिवार को बताया कि जिले में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के क्रमश: 136, 129 और 145 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 5,906 हो गई है। अनुमान है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। इसके मद्देनजर हम चिकित्सा इंतजामों की नये सिरे से समीक्षा कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में कोविड-19 के 1,443 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि इनके लिये अस्पतालों में कुल 7,000 बिस्तर आरक्षित हैं।आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के अनुमान के मद्देनजर हम अस्पतालों में इस महामारी के मरीजों के लिये 10,000 से ज़्यादा बिस्तर आरक्षित रखने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिये अस्पतालों के प्रबंधन से चर्चा कर बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। शहर के विशेषज्ञों का अनुमान है कि जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए लग रहा है कि अगस्त के अंत तक पॉजटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार तक पहुंच जाएगा।

अप्रैल की मौतों का आंकड़ा लगातार अब भी आ रहा सामने :

सीएमएचओ डॉ. जड़िया द्वारा जो कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है, उसमें अप्रैल माह में हुई मौतों को कोरोना से हुई मौतों में शामिल कर आंकड़ों में जोड़ा जा रहा है। यह सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन 3-4 मौतें अप्रैल की जोड़कर बताई जा रही हैं, आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद मई माह में हुई मौतें, जो जोड़ी नहीं गई हैं, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। अब तक 288 मौतें कोरोना से हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मौतों की दरें कम हुई हैं, लेकिन बड़ी संख्या में मरीज आईसीयू में भर्ती हो रहे हैं और रिपोर्ट आने के पूर्व और संदिग्धों की मौतों का सिलसिला वर्तमान में भी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com