जबलपुर में हुआ कोरोना का विस्फोट, एक साथ निकले 125 पॉजिटिव मरीज

जबलपुर : कोरोना ने ली दो पीड़ितों की जान, दहशत में आए शहर के नागरिक। कलेक्टर भरत यादव प्रेस ब्रीफिंग करते हुए सभी नागरिकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई तमाम गाईड लाईन का पालन करने की अपील की है।
जबलपुर कोरोना रिपोर्ट
जबलपुर कोरोना रिपोर्टRaj Express

जबलपुर, मध्यप्रदेश। शुक्रवार को कलेक्टर भरत यादव प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि अलग-अलग जांच रिपोर्ट में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ-साथ 125 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर उन्होंने भी चिंता जताई है और सभी नागरिकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई तमाम गाईड लाईन का पालन करने की अपील की है। इस दौरान कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में कोरोना के संक्रमण से संक्रमित होना कहीं न कहीं नागरिकों के द्वारा लापरवाही किए जाने की बात सामने आ रही है।

कलेक्टर भरत यादव की प्रेस ब्रीफिंग
कलेक्टर भरत यादव की प्रेस ब्रीफिंगSocial Media

जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से नागरिक से कोरोना अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक कोशिश करें कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए, जब अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलेंगे और घर से बाहर निकलने पर मुंह में मास्क अवश्य लगाएं व हमेशा अपने हाथों को सेनेटाईज करने के साथ-साथ उन्हें साबुन, हेण्डवॉश व निरमा से धोते रहें। वहीं उन्होंने छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है और कहा है कि कोरोना वायरस को सावधानी, सुरक्षा व सर्तकता से ही हराया जा सकता है, इसलिए सभी शासन की गाईड लाईन का पालन करें।

एक साथ 11 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव :

शुक्रवार की दोपहर 11 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में धोबी घाट कृष्णा कॉलोनी गोरा बाजार निवासी 31 साल का पुरुष, पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति के सम्पर्क में रहा आदर्श नगर निवासी 43 वर्ष का पुरुष, निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर पत्रकार कॉलोनी रानीताल निवासी 59 वर्षीय पुरुष, कोतवाली निवासी 55 साल का पुरुष, मेडिकल का सफाई कर्मी भैरव नगर नई बस्ती निवासी 22 वर्ष का युवक, ग्राम पड़वार खितौला भटवा टोला निवासी 35 वर्ष का पुरुष, तुलसी मोहल्ला घमापुर निवासी 40 वर्ष का पुरुष, तीन पत्ती चौक स्थित इंडियन काफी हाउस का कर्मचारी 24 वर्षीय युवक, वैंकुवर कनाडा से हाल ही में लौटी सनराइज अपार्टमेंट चौथापुल निवासी 22 वर्षीय युवक, जीआरपी कटनी में पदस्थ समीक्षा टाउन संदीप गैस एजेंसी के पास घमापुर निवासी 52 वर्ष का पुरुष तथा आज ही शासकीय सेवा से रिटायर हो रहे जीआरपी में एएसआई आकाश विहार विजय नगर निवासी 62 वर्ष का पुरुष शामिल है।

गरीब नवाज कमेटी ने किया मृतिका का सुपुर्देखाक :

गरीब नवाज कमेटी के सदस्य सैय्यद इनायत अली ने बताया कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की गाईड लाईन के अनुसार मृतकों का अंतिम क्रियाकर्म किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि विगत दिवस 50 वर्ष की मृतिका फातिमा बी का निधन हो गया था। जिनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। इसी वजह से उनका अंतिम संस्कार कोरोना संदिग्ध मानकर किया गया। जिसमें गरीब नवाज कमेटी के द्वारा बहोराबाग कब्रिस्तान में मृतिका के शव को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सुपुर्देखाक किया गया।

65 वर्ष के बुजुर्ग की कोरोना से हुई मौत :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने न्यूज़ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 31 जुलाई को अधारताल जबलपुर निवासी एक 65 वर्ष के बुजुर्ग को 29 जुलाई को मेडिकल में बुखार और सांस लेने मे तकलीफ से कोविड पॉजिटिव आई सी यू मे भर्ती किया गया। मरीज को यह तकलीफ 5 दिनों से थी। जांच में मरीज की बीपी बढ़ने की समस्या का भी पता लगाया गया। मरीज में निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर के लक्षण मिले। मरीज की भर्ती के समय ही हालत गंभीर थी तथा उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन पर आईसीयू में रखा गया था। डॉक्टरों के लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिती खराब होती गई। मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमे मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिसके कारण उनका निधन 31 तारीख की रात्रि 1 बजे हो गया।

69 वर्ष की वृद्धा की कोरोना से मौत :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के कोविड वार्ड की चिकित्सकीय टीम ने न्यूज़ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 31 जुलाई को घमापुर जबलपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला उम्र 69 वर्ष को 29 जुलाई को मेडिकल में बुखार और सांस लेने मे तकलीफ से कोविड ससपेक्ट वार्ड मे भर्ती किया गया। मरीज को यह तकलीफ 7 दिनों से थी। जिनको 29 जुलाई को उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में जबलपुर हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। मरीज में निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर के लक्षण मिले थे, मरीज की भर्ती के समय ही हालत गंभीर थी तथा उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन पर आईसीयू में रखा गया था। उनकी कोरोना की जांच 30 जुलाई को की गई। जिनकी जांच रिपोर्ट 31 जुलाई को पॉजिटिव आई। डॉक्टरों के लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति खराब होती गई। मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमे मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिनका 31 जुलाई को प्रात: 6:00 बजे उनका निधन हो गया।

कोरोना से 51 व्यक्ति हुए स्वस्थ :

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर शुक्रवार को 51 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये मरीजों में एक को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से, एक को मिलेट्री हॉस्पिटल से, दो को मेट्रो हॉस्पिटल से, छह को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से, सोलह को होम आइसोलेशन से और 25 को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गई है। शुक्रवार को डिस्चार्ज किये गये इन 51 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक 829 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com