जबलपुर : शहर में मच रहा कोरोना का कोहराम, एक दिन में मिले 242 नए मरीज

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 18 सितम्बर को 191 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 242 नये मरीज सामने आये हैं।
जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में हर दिन कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसमें नागरिकों की लापरवाही से लेकर जागरूकता का भी अभाव देखने को मिल रहा है, वहीं प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी केवल नाम मात्र की बची हुई हैं, जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कलई लगातार बढ़ते हुए मामले खोल रहे हैं, अब ऐसी स्थिति में हर दिन दर्जनों की संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिससे शहर का प्रत्येक नागरिक दहशत में हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 18 सितम्बर को 191 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 242 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 191 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6079 हो गई है।

दो पीड़ितों की गई जान :

गुरुवार की शाम 6 बजे से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 242 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7504 पहुंच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 122 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1303 हो गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co