कोरोना के हर दिन बढ़ रहे हैं मामले, शुक्रवार को सामने आए 165 पॉजिटिव

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 186 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 165 नये मरीज सामने आये हैं।
जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिनRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 186 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 165 नये मरीज सामने आये हैं। शुक्रवार को डिस्चार्ज हुये 186 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 4644 हो गई है। गुरुवार की शाम 6 बजे से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 165 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6043 पहुंच गई है।

बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 108 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1291 हो गये हैं। शुक्रवार को 1540 सेम्पल की जांच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। वहीं 1353 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जांच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक 87 हजार 50 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

वसूला गया 49 हजार 700 रूपये का जुर्माना :

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत शुक्रवार को 331 व्यक्तियों से 49 हजार 700 का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 219 व्यक्तियों से 22 हजार रूपये तथा नगर निगम द्वारा 92 व्यक्तियों से 25 हजार 700 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com