शहर में तेजी से फैलता कोरोना का संक्रमण, 182 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

जबलपुर, मध्य प्रदेश : सोमवार को कोरोना के 182 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 24 घंटे में तीन पीड़ितों ने दम तोड़ दिया है। जिससे शहर के नागरिकों में दहशत की स्थिति भी देखी जा रही है।
जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिनRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना के नए मरीजों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, हर दिन कभी 100, तो कभी 213 और कभी 196 नए मरीज सामने आ रहे हैं, इसी प्रकार से सोमवार को कोरोना के 182 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिससे शहर के नागरिकों में दहशत की स्थिति भी देखी जा रही है।

वहीं शहर में कोरोना की बीमारी के चलते उपचार के लिए निजी अस्पतालों सहित सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की भी हर दिन संख्या बढ़ रहे हैं। इस प्रकार से अभी तक शहर में कोरोना से मरने वाले की संख्या 100 तक पहुंच गई है।

112 पीड़ितों ने जीती कोरोना से जंग :

कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार को 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 182 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 122 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3940 हो गई है।

यह है कोरोना की अन्य जानकारी :

रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 182 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5329 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 100 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1289 हो गये हैं। आज 1668 सेम्पल की जाँच रिपोट्र्स प्राप्त हुईं। वहीं 1202 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये। जबलपुर में अब तक कुल 81835 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com