जबलपुर कोरोना बुलेटिन : एक दिन में फिर आए 243 नए कोरोना के मरीज

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार को 209 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, नागरिक दहशत में।
जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 19 सितम्बर को 209 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 243 नये मरीज सामने आये हैं। शनिवार को डिस्चार्ज हुये 209 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6288 हो गई है।

कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 243 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7747 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान चार व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 126 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1333 हो गये हैं।

बिस्तरों की संख्या जानने के लिए कर सकते हैं फोन :

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार 19 सितंबर को ब्रीफिं ग में कोरोना संबंधी अपडेट देते हुए बताया कि मेडीकल और विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भी मेडीकल कॉलेज में 50 बिस्तर बढ़ाये गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि दोनों शासकीय अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों के साथ.साथ निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता जानने डिस्ट्रिक्ट कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से दूरभाष नंबर 0761-2637500 पर कभी भी सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कलेक्टर ने सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जाँच कराने का आग्रह भी नागरिकों से किया है। उन्होंने कहा कि शहर में स्थित सभी 21 फीवर क्लीनिक में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर सेम्पल भी लिये जा रहे हैं। कलेक्टर ने कोरोना के संक्रमण से बचने मास्क लगाने एवं फि जिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी नागरिकों से की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co