जबलपुर कोरोना बुलेटिन : कोरोना के बढ़ते मामले, रविवार को मिले 71 नए मरीज

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने पर रविवार को 30 व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 71 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जबलपुर कोरोना रिपोर्ट
जबलपुर कोरोना रिपोर्टRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने पर रविवार को 30 व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 71 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1283 हो गई है। वहीं शनिवार की शाम 6 बजे से रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 71 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1885 हो गई है।

जबलपुर में कोरोना से अभी तक 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस 564 हैं। आज रविवार की शाम 6 बजे तक 969 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 612 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। इस प्रकार से निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रकार का अभियान चलाकर नागरिकों से कोरोना को हराने के लिए गाईड लाईन का पालन करने की अपील की जा रही है।

सिविल डिफेंस ने रोको.टोको अभियान में दिया सहयोग :

सिविल डिफेंस जबलपुर द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी भरत यादव के निर्देशानुसार द्वारा संचालित रोको-टोको अभियान के तहत कल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मिलौनीगंज, चेरीताल बैंक ऑफ बड़ौदा, रद्दी चौकी, अधारताल क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नागरिकों को मास्क सही तरीके से उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। नागरिकों को एवं बैंक कर्मचारियों को इस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष विभाग की आर्सेनिक एएलबी 30 सन्समनी बटी एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर डिवीजल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर सुनील गर्ग एवं सुशील कदम, जयदीप ब्रम्हवंशी व अन्य वार्डन उपस्थित थे। बैंक की ओर से श्री जैन प्रबंधक सेंट्रल बैंक मिलौनीगंज एवं स्टाफ ने सहयोग दिया।

कलेक्टर ने सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार :

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 9 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक.2 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि कल सोमवार 10 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि शनिवार की रात 9 बजे से रविवार की देर शाम तक विराम को सफल बनाने के लिये नागरिकों द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। भरत यादव ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। श्री यादव ने सेनेटाइजर का उपयोग करने और समय.समय पर साबुन से हाथ धोते रहने का आग्रह भी लोगों से किया है।

792 व्यक्तियों पर 79 हजार रुपए का जुर्माना :

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको.टोको अभियान के तहत रविवार को विराम के दौरान 792 व्यक्तियों से 79 हजार 751 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत की कार्यवाही में पुलिस द्वारा 777 व्यक्तियों से 78 हजार 350 रूपयेए एसडीएम रांझी के दल द्वारा 13 व्यक्तियों से 1300 रूपये एवं नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा एक व्यक्ति से 100 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co