दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में थोड़ा इजाफा- एक दिन में मिले इतने नए केस
दिल्ली, भारत। दुनिया भर के देशों में अपना राज करने वाले वायरस 'कोविड-19' की रोकथाम के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। देश में अभी भी रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति क्या है, कितने नए लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। यहां देखें पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा।
दिल्ली में मिले 24 घंटे के नए केस :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार पहले की तुलना में थोड़ी तेज हुई, क्योंकि पहले 100-200 के आस-पास नए केस मिल रहे थे, लेकिन अब मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने लगी है। यहां पिछले 24 घंटों में महामारी कोरोना के 407 नए मामले की पुष्टि हुई है। तो वहीं, इसी अवधि के दौरान इस घातक वायरस ने कोविड-19 से संक्रमित 2 नए मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा अगर इस महामारी काे मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो, 350 रिकवरी केस हैं।
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले :
दिल्ली में महामारी कोरोना के नए मामलों के बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 6 लाख 43 हजार 696 हो गई है। तो वहीं, अब तक दिल्ली में इस घातक वायरस कोरोना केे कारण मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10 हजार 941 हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में रिकवरी संख्या की बात करें तो अब तक इस वायरस से जंग जीतकर कुल 6 लाख 30 हजार 493 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं एवं दिल्ली में एक्टिव मामले भी कम होकर 2 हजार 262 हो गई है।
तो वहीं, देश में सुरक्षा की युक्ति और कोरोना से मुक्ति के लिए कोरोना टीकाकरण का अभियान भी रफ्तार पकड़ा हुआ है। देश में अभी तक कुल 2,97,38,409 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।