महाराष्‍ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटे में मिले कोविड-19 के इतने नए केस

महाराष्‍ट्र के नागपुर जिले में कोरोना का क्‍या हाल है, एक नजर नागपुर के पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए नए मामलों पर...
भारत में कोविड-19 का खौफ कम-24 घंटे में बहुत कम संख्‍या में मिले नए केेेस
भारत में कोविड-19 का खौफ कम-24 घंटे में बहुत कम संख्‍या में मिले नए केेेसSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण आग की तरह फैलकर आतंक मचा रहा है। कोविड-19 ने इस विकराल रूप के कारण नए मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है। कुछ राज्‍यों में महामारी कोरोना की स्थिति आपे के बाहर हो गई है, जिसके नियंत्रण के लिए कई राज्‍यों में दोबारा नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की नौबत आ रही है। इस बीच कोरोना से प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र के नागपुर जिले में कोरोना का क्‍या हाल है, इस पर नजर डालते हैं।

नागपुर जिले में मिले कोरोना के इतने नए केस :

वैसे तो देश में महामारी कोरोना केे नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, इसी बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान सिर्फ नागपुर जिले में 6 हजार 489 कोविड-19 के नए मामलों की पुष्टि हुई है एवं कोरोना से संक्रमित 64 लोगों की मौत हुई है और 2 हजार 175 रिकवरी केस दर्ज़ किए गए हैं।

नागपुर जिले में कोरोना के कुल केस :

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे के नए मामलों के बाद अब यहां कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 लाख 66 हजार 224 हो गई है एवं कुल रिकवरी केस 2 लाख 11 हजार 236 है, जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या 49 हजार 347 है। इसके अलावा अगर इस घातक वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा देखें तो अब तक 5 हजार 641 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में भारत में एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 1 लाख 31 हजार 968 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 780 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 61 हजार 899 लोग डिस्चार्ज हुए। अब भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 1 लाख 67 हजार 642 लोगों की मौत हो गई है। सक्रिय मामले 9 लाख 79 हजार 608 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com