महू में फिर कोरोना की दस्तक, 32 ऑफिसर कोरना से संक्रमित
महू में फिर कोरोना की दस्तक, 32 ऑफिसर कोरना से संक्रमितSyed Dabeer-RE

महू में फिर कोरोना की दस्तक, डेंगू और मलेरिया के मरीज भी बढ़े

महू, मध्यप्रदेश : अस्पतालों में जहां डेंगू, मलेरिया और फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहींं महू के सैन्य संस्थान में एक साथ कुल 32 ऑफिसर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

महू, मध्यप्रदेश। इन दिनों फिर से महू में कोरोना में दस्तक दे दी है। अस्पतालों में जहां डेंगू, मलेरिया और फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं महू के सैन्य संस्थान में एक साथ कुल 32 ऑफिसर कोरना से संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़े अचानक बढ़ने से शहर में फिर से कोरोना को लेकर दहशत का माहौल होने लगा है।

जानकारी मुताबिक, शहर के अलावा महू तहसील की तो यहां के भी हालत ठीक नहीं है। लगातार मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री का किल अभियान महू तहसील में कहीं नहीं दिख रहा है। महू मध्यभारत अस्पताल की बात करें तो यहाँ कोई भी मरीज नहीं है यहां से 3 मरीज आये थे, जिन्हें इंदौर रेफेर कर दिया गया है। मध्यभारत अस्पताल इतना सर्वसुविधा युक्त होने के बाद भी मरीजों को इंदौर रेफेर किया जा रहा है। महू एसडीएम को इस पर विचार करना चाहिए, ताकि पहले की तरह फिर से कोरोना की लहर महू तहसील में पैर न पसार ले।

इन अस्पतालों में इतने मरीज है भर्ती :

बात करें निजी अस्पतालों की। जिसमें गुरुवार को डेंगू के मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं। गेटवेल अस्पताल में 13, मालवा अस्पताल में 4, तिवारी हॉस्पिटल में 2, मेवाड़ा हॉस्पिटल में 5, प्रशांति हॉस्पिटल में 1 मरीज था, जिसकी छुट्टी हो गई। कुल 24 निजी अस्पताल व 3 मध्यभारत से इंदौर रेफेर किए गए है। इसके साथ ही सैकड़ो लोग सर्दी खासी फ्लू के कारण अस्पतालों में इलाजरत हैं।

महू सैन्य संस्थान में मिले 32 ऑफिसर कोरोना संक्रमित :

यह और भी अफसोस कि खबर ज्ञात हुई है कि महू के सैन्य संस्थान में एक साथ 32 शिक्षक ऑफिसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसमें 25 स्टूडेंट ऑफिसर और 7 शिक्षक ऑफिसर बताएं जाते हैं। कल तक केवल 7 ऑफिसरों का संक्रमित होने का पता चला था। सूत्रों के अनुसार ये सभी राजस्थान टूर से लौटे हैं। बताया जाता है कि कॉलेज के कई कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। बहरहाल अधिकृत रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी का आकस्मिक दौरा, सैन्य इलाके में भी पहुचे :

सैन्य क्षेत्र में 32 कोरोना संक्रमितों की खबर वायरल होते ही मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया सिविल अस्पताल महू आये। यहां डेंगू सम्बन्धी मरीजों की जानकारी ली। उनका यह दौरा खास तौर पर सैन्य क्षेत्र में हुआ, जहां कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी हासिल की और लोगों को लापरवाही न बरतने के लिए आग्रह किया गया। यदि फिर से महू तहसील में कोरोना पहले की तरह फैल गया, तो स्थिति बिगड़ जाएगी। इसलिए संभलने की अत्यंत जरूत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com