देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 29 हजार से अधिक नए केस मिले

देशभर में महामारी कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले मिल रहे हैं, यहां देखें पिछले 24 घंटे के नए मामले एवं कोरोना वैक्‍सीनेशन और कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े...
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 29 हजार से अधिक नए केस मिले
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 29 हजार से अधिक नए केस मिलेSyed Dabeer Hussain - RE

Corona Case Update: आतंक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचने के लिए मास्क ठीक से लगाएँ दो गज दूरी बनाये रखें समय पर हाथ धोएँ अपनी बारी आने पर वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। कोरोना से लड़ाई के लिए दवाई, सफाई और कड़ाई का पालन करने को कहा जा रहा है। अभी देशभर में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर काबू में हैं, लेकिन तीसरी लहर के आने की भी आशंका जताई जा रही है।

भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा :

देश में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामलों में घट-बढ़ का दौर जारी, कभी कोरोना के नए मामलों के आंकड़े में वृद्धि तो कभी कमी दर्ज हो रही है और कोरोना की इस जंग में वैक्सीन एक मात्र हथियार है और भारत के सभी राज्यों में कोरोना (Corona) टीकाकरण जारी है, इसके बावजूद भी हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ ही रहे हैं, जिसके चलते अब तक कुल इतने मामले दर्ज हो चुके हैं-

  • कोरोना के कुल मामले : 3,14,40,951

  • कोरोना के कुल रिकवरी केस : 3,06,21,469

  • कोरोना के सक्रिय मामले : 3,98,100

  • कोरोना से मृत्यु के कुल मामले : 4,21,382

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

बीते दिन पिछले 24 घंटे में कितने नए लोग संक्रमित हुए और कितने ठीक हुए व कितने लोगों की इस वायरस ने जान निगली, इसकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज आंकड़ों की रिपोर्ट जारी हो चुकी है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। एक नजर देश में मिले कोरोना के नए मामलों के आंकड़ाें पर।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,689 नए मामले आए हैं। 42,363 रिकवरी और 415 मौतें दर्ज़ की गईं।

कोरोना वैक्‍सीनेशन के आंकड़े :

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44,19,12,395 हुआ।

कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,20,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,91,64,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co