मप्र में जारी कोरोना का तांडव! फिर मिले 1869 नए केस, अब तक 1640 ने गवाई जान

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए हैं, अब तक कुल मरीजों की संख्या 79,192 ।
मध्यप्रदेश में फिर बिगड़ा कोरोना का गणित
मध्यप्रदेश में फिर बिगड़ा कोरोना का गणितSyed Dabeer-RE

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है, वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने फिर बढ़ाई चिंता! प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाबजूद भी नहीं रुक रहा है कोरोना का कहर, तेजी से कोरोना संक्रमितों की और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है, प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 79,192 तक पहुंच गयी है।

मध्यप्रदेश में मिले 1869 नए मरीज :

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच 1869 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 79192 तक पहुंच गई है। बुधवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 23992 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 1869 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। इसी के साथ 1341 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 59850 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद वर्तमान में 17702 एक्टिव मरीज हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में अधिक केस सामने आए। इंदौर में 287 नए मरीज मिलने के बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 15452 तक पहुंच गई। राजधानी भोपाल में 215 नए मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12241 हो गई है। इसी प्रकार ग्वालियर में 205 नए मामले सामने आए। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6905 तक पहुंच गई, ये अपडेट बुधवार शाम 6 बजे तक के हैं। आगे के अपडेट नीचे दिए गए हैं।

कोरोना अपडेट : जाने मध्यप्रदेश के कई जिलों का हाल

इंदौर में मिले 312 नए पॉजिटिव :

इंदौर में बुधवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में रिकॉर्ड 312 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 3245 टेस्ट में हुई है, जो एक दिन में सर्वाधिक है। इंदौर में रिकॉर्ड 312 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 3245 टेस्ट में हुई है, जो एक दिन में सर्वाधिक है। अब तक कुल 15 हजार 764 पॉजिटिव हो चुके हैं, वही 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब तक मरने वालों संख्या 438 हो चुकी है। बुधवार को 230 मरीज डिस्चार्ज हुए अब तक 10949 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भोपाल में तेजी से बिगड़ रहे हालात, मिले 262 नए मरीज :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, बुधवार को रिकार्डतोड़ 262 नए मरीज आये सामने आये। बता दें कि नए मरीज में शामिल राजभवन से 3 लोग संक्रमित निकले, इब्राहिमगंज से 1 व्यक्ति संक्रमित, जीएमसी से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जेपी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, एम्स से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कस्तूरबा अस्पताल से 1 व्यक्ति संक्रमित, कोलार थाना से 1 जवान संक्रमित, बैरागढ़ थाने से 1 जवान समेत कई लोग कोरोना की चपेट में आये हैं।

जबलपुर में मिले 192 नये मरीज :

कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार को 162 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना विस्फोट सतत जारी रहा और 192 नये मरीज सामने आये हैं। डिस्चार्ज हुये 162 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 4206 हो गई है।

ग्वालियर में मिले 184 पॉजीटिव केस :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 970 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 184 को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व मंत्री व बीएसएफ टेकनपुर में 9 जवान संक्रमित पाए गए हैं। अगस्त माह के अंत से कोरोना के मरीजों ने खासी रफ्तार पकड़ी है। जहां पहले 50 से 60 मरीज प्रतिदिन सामने आते थे अब वहीं 100 के ऊपर प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com