MP में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 9,451 नए मरीज, एक्टिव केस 70 हजार के पार
मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : मप्र में कोरोना का कहर जारी है, बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तीव्र होती जा रही है। इसके साथ ही रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी सतत रूप से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के 9,451 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार पहुंच गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 9603 नए मामले :
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती दिख रही है, जिससे हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना के 9603 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 8 की मौत दर्ज की गई है। नए मरीज भोपाल में इंदौर से ज्यादा मिले हैं। राजधानी में 2024 नए संक्रमित पाए गए एक मरीज की मौत हो गई। वहीं इंदौर में 1963 मरीज मिले हैं।
भोपाल में मिले 2024 मरीज : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 2024 नए मामले सामने आए हैं तीसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ जबकि इंदौर की तुलना में भोपाल में ज्यादा मरीज मिले।
ग्वालियर में 411 नए कोरोना संक्रमित : सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3621 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 411 को कोरोना होने की पुष्टि हुई। वहीं 439 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उपचार के दौरान एक महिला ने दम भी तोड़ा है।
इंदौर में मिले 1963 मरीज :
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में सोमवार को 10,213 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 1963 संक्रमित मिले। यानी सोमवार को संक्रमण दर 19.22 प्रतिशत रही। सोमवार को 2104 मरीज बीमारी को हराकर ठीक हुए हैं। शहर में अब तक 33 लाख 77 हजार 757 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 88 हजार 179 संक्रमित मिले हैं।
21 मरीजों में मिला BA.2 वेरिएंट :
इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के वैरिएंट BA.2 की 21 मरीजों में पुष्टि हुई है। बता दें कि इस ओमिक्रॉन के 'बीए.2' वेरिएंट ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है, एमपी में इस बीमारी के 21 मरीज मिले है, जो कि एक चिंता की बात है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।