भारत में नए कोरोना मरीज मिलने से बड़ी टेंशन-आज 50,000 के करीब आए आंकड़े

भारत में कोरोना महामारी का आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया है, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 48,916 नए मामले, जब‍कि 757 लोगों की मौत हुई है। देखा जाएं तो आज के आंकड़ों की संख्या 50,000 के करीब हैं।
भारत में नए कोरोना मरीज मिलने से बड़ी टेंशन-आज 50,000 के करीब आए आंकड़े
भारत में नए कोरोना मरीज मिलने से बड़ी टेंशन-आज 50,000 के करीब आए आंकड़ेSocial Media

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर व संक्रमण मरीजों की तादाद तेज गति से बढ़ रही है। अब हाल ही में एक दिन में कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं और आज के आंकड़ों की संख्या 50,000 के करीब पहुंची है। हालांकि, अच्‍छी खबर ये भी है कि, इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

एक दिन में 40,000 से अधिक नए मामले :

शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घटों यानी एक दिन में सर्वाधिक 48,916 नए मामले सामने आए हैं। करीब 49 हजार नए मामले आने के बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है। वहीं इन 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 757 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 31,358 पर पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ हुए मरीजों की संख्या :

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 8,49,432 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं एवं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.62 फीसदी पर पहुंच गया है, तो वहीं रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है, यह अब बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है। जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 1,58,49,068 लोगों का टेस्ट हो चुका है। इसी के साथ ये भी बताते चले कि, देश के ये 4 राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

  • देश में राज्‍यों की टॉप लिस्‍ट में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, यहां अब तक 3,77,117 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 13,132 की मौत हुई है।

  • इसके बाद दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु है, यहां अब तक 1,99,749 मामले सामने आए हैं और 3,320 की मौत हुई है।

  • फिर तीसरे स्‍थान पर दिल्‍ली है, यहां 3,777 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत और 1,28,389 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

  • इसके अलावा कर्नाटक में 85,870 मामलें एवं 1,724 मौत की मौत हो चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com