दक्षिण कोरिया में कोरोना के नये मामले दो हजार के पार

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,080 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,989 हो गयी है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना के नये मामले दो हजार के पार
दक्षिण कोरिया में कोरोना के नये मामले दो हजार के पारSocial Media

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,080 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,989 हो गयी है। इससे एक दिन पहले संक्रमण 1,497 नये मामले सामने आये थे। इसकी तुलना में मंगलवार मध्यरात्रि तक सामने आये मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गयी। पिछले सप्ताह संक्रमण के नये मामलों का दैनिक औसत 1,796 था। कोरोना के नये मामलों में हाल में तेज वृद्धि सोल महानगरीय क्षेत्र में क्लस्टर संक्रमणों के कारण हुई है।

नये मामलों में से 804 सोल निवासी हैं। ग्योंग्गी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में नये संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश: 688 और 164 थी। गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 401 या कुल स्थानीय संचरण का 19.5 प्रतिशत है।

इस दौरान 13 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 2,380 हो गयी है। कुल मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के 2,186 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गयी, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 2,49,833 हो गयी। कुल रिकवरी दर 89.87 फीसदी रही।

देश में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने के बाद से कुल 3,45,82,174 लोगों या कुल आबादी के 67.3 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दी गयी है। टीके के सभी डोज ले चुके वाले लोगों की संख्या 2,07,10,283 या कुल जनसंख्या का 40.3 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com