MP: कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने छुआ 14 हजार का आंकड़ा, 586 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है अनलॉक 2.0 के बीच मामले जाने अब तक प्रदेश में महामारी कोविड-19 के कुल कितने मामले हो गए हैं।
Corona Virus MP
Corona Virus MPSyed Dabeer-RE

मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है, अब प्रदेश तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संकट से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल है। आये दिन यहा लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। वही इस बीच प्रदेश में कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों और मौत के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।

अब तक मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,240 :

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज़ों की लगातार बढ़ रही है तादाद, बता दें कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी मध्यप्रदेश में स्थिति कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,240 हो गयी है, वहीं प्रदेश में कुल 586 की मौत हो चुकी हैं।

भोपाल में अब कोरोना बेकाबू :

राजधानी में अब धीरे-धीरे कोरोना अपने कदमों की चाल और अधिक बढ़ाते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है, इस समय राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक हैं, यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2934 हो गयी है, वहीं अब तक 105 की मौत हो चुकी है, बता दें कि गुरुवार को यहां चिंता इसलिए बढ़ गयी। मिली मुताबिक हमीदिया में दो डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि गुरुवार को कोरोना के दो मरीज़ों की मौत हो गयी थी, प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अनलॉक 2.0 के बीच मामले और सामने आ रहे हैं।

इस संक्रमण की चपेट में अब डॉक्टर आ रहे हैं, भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टर्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

आइये जाने मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के केस

मध्यप्रदेश में कोरोना जैसे घातक वायरस ने तांडव मचा रखा है जिससे रोजना कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। कोरोना की इस बढ़ती तेज रफ्तार ने हर किसी को सहमा कर रख दिया है, क्‍योंकि हर दिन ही मध्यप्रदेश में डरावने रिकॉर्ड बन रहे हैं। इंदौर में 4776 कोरोना पॉजिटिव केस, भोपाल में 2934 कोरोना पॉजिटिव केस,जबलपुर में 421 कोरोना पॉजिटिव केस, ग्वालियर में 418 कोरोना पॉजिटिव केस, उज्जैन में 863 कोरोना पॉजिटिव केस, नीमच में 437, बुरहानपुर में 401, खरगोन में 298, खंडवा में 322, धार में 179, देवास में 220, बड़वानी में115,सागर में 360,मुरैना में 540, शिवपुरी में 39, विदिशा में 48, बैतूल में 67, मंदसौर में 125, रतलाम में166, टीकमगढ़ में 46, रीवा में 50 , भिंड में 253, अशोकनगर में 43 कोरोना पॉजिटिव केस, दमोह में 45 कोरोना पॉजिटिव केस, छतरपुर में 56, राजगढ़ में 101, बालाघाट में 20, शाजापुर में 58, श्योपुर में 81 नरसिंहपुर में 30, छिंदवाड़ा में 45, कटनी में19, गुना में 19, रायसेन में 111, आगर-मालवा में 16, हरदा में 31, निवाड़ी में 8, झाबुआ में 16,पन्ना में 29,सिवनी में 13, सीधी में 21, सीहोर में 20, सिंगरौली में 16, सतना में 38, मंडला में 6, शहडोल में17, दतिया में 43, उमरिया में 1, डिंडौरी में एक, होशंगाबाद में 41, अलीराजपुर में 3, अनूपपुर में 29 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com