पन्ना जिले के उप जेल पवई में भी निकला कोरोना पॉजिटिव कैदी

पन्ना, मध्य प्रदेश : जिले में आज आये कोरोना के 4 नये मामले, 271 हुई कोरोना मरीजों की संख्या। जिले में कोरोना से हो चुकी है एक मौत, अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।
पन्ना जिला उप जेल पवई
पन्ना जिला उप जेल पवईAnil Tiwari

पन्ना, मध्य प्रदेश। पन्ना जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच जिले में कोरोना से एक मौत हो चुकी है। जिसको देखते हुए जिलेवासी काफी चिंतित हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है। तो वहीं केवल पन्ना शहर में ही 71 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, जिससे संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। बीते दिनों पन्ना जिला जेल में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले तो वही बीते दिवस उप जेल पवई में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जैसे ही यह जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी बीएमओ ओम हरि शर्मा विभागीय टीम के साथ उप जेल पवई पहुंचे और कोरोना पॉजिटिव आए कैदी को जेल के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा गया है उसके संपर्क में आए कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैंपल लेकर उन्हें भी अलग से क्वॉरेंटाइन किया गया है बताया जाता है कि 307 का यह कैदी कुछ दिन पूर्व ही उप जेल पवई में आया था बीएमओ पवई ने बताया की  27 अगस्त  को इसकी कोरोना सैंपलिंग की गई थी 30 तारीख को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सागर लैब से आज 536 सैम्पल प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 532 सैम्पल निगेटिव व 4 सैम्पल कोरोना पॉजिटीव पाये गये हैं। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक-14 में 32 वर्षीय पुरूष, देवेन्द्रनगर वार्ड क्रमांक-1 में 55 वर्षीय पुरूष व विकासखण्ड पवई के ग्राम चिखला में 28 वर्षीय वर्षीय पुरूष एवं शाहनगर में 63 वर्षीय पुरूष की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव पाई गई है। आज दिनांक को पाये गये सभी पॉजिटीव प्रकरणों के संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया निर्धारित करने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने, सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैम्पलिंग एवं मरीजों को कोविड संस्थाओं में भर्ती करने की कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक को कोविड केयर सेंटर मॉडल स्कूल पन्ना में भर्ती 2 मरीज एवं कोविड केयर सेंटर पवई में भर्ती 4 मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत संस्था से डिस्चार्ज कर होम आईसोलेट कर दिया गया है। पन्ना जिले में अबतक कोविड-19 के कुल 269 पुष्ट मरीज पाये जा चुके हैं। जिनमें से 227 मरीजों के स्वस्थ होकर कोविड संस्था से डिस्चार्ज होने के उपरांत वर्तमान में कोविड एक्टिव पुष्ट केस की संख्या 42 हो गई है।

कोरोना से एक मरीज की हो चुकी है मौत :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पन्ना जिले के अन्यत्र जिलों में पॉजिटीव आने वाले एक मरीज की मौत हो चुकी है। बीते दिनों जबलपुर में उपचार करा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत का मामला सामने आया  था। जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। तो वही जिले में अभी तक 670 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकि है। पन्ना जिले में यदि कोरोना मरीजों की बात करें तो पन्ना शहर में 71 मरीज, अजयगढ़ में 54, देवेन्द्रनगर में 65, अमागनंज/गुनौर में 39, पवई में 14 व शाहनगर में 26 मरीज कोरोना के आ चुके हैं। जिनमें से 227 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। बाकि मरीजों को जिले भर में अलग अलग कोविड केयर सेंटरों में ईलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com