इंदौर कोरोना बुलेटिन : आमजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में बरत रहे ढिलाई

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। 68 क्षेत्रों में 140 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहे केस।
सांकेतिक चित्र : इंदौर कोरोना बुलेटिन
सांकेतिक चित्र : इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा डागरिया ने बताया कि कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंताजनक है। प्राय: देखा गया है कि आमजन कोरोना से संबंधित बचाव व्यवहार में ढिलाई बरत रहे हैं, जैसे कि सार्वजनिक स्थानों एवं कार्य स्थल पर मास्क प्रयोग नहीं कर रहे हैं, सामाजिक आयोजनों में सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर एवं हाथ धोने संबंधित व्यवहार का पालन न करना, इन सब के परिणाम स्वरुप व्यक्ति परिवार एवं समुदाय पुन: कोरोना के घेरे में आ रहे हैं।

वहीं मंगलवार सुबह क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 68 क्षेत्रों में 140 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 6-6 मरीज सिलीकॉन सिटी और सत्य सांई विहार कालोनी में मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ बीमारी का फैलाव भी बढ़ते जा रहा है और दोबारा पुराने क्षेत्रों में मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

शुरुआती लक्षण में ही फीवर क्लीनिक में जांच कराएं :

सीएमएचओ डॉ. गाडरिया ने इंदौर की जागरुक जनता से अपील है कि स्वयं के एवं जनता के हित में मास्क का प्रयोग अनिवार्यत: करें तथा सामाजिक दूरी एवं हाथ धोने संबंधी व्यवहार को जीवन का अंग बनाए, तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर पाएंगे तथा कोरोना के प्रकरणों में काफी कमी ला सकते हैं। इंदौर में कोरोना प्रकरणों में हो रही वृद्धि चिंता विषय है किन्तु सर्तकता सावधानी और सचेत रहकर हम इससे आपने आप को, परिवार को तथा समुदाय को सुरक्षित कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अनुरोध किया है कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर फीवर क्लीनिक में अपनी जॉच तुरंत करवाएं, स्वयं इलाज न करें, ऐसी स्थिति में कई बार जान का जोखिम होता है। सामाजिक दूरी का पालन करना एवं मास्क अनिवार्यत: लगाना इस व्यवहार को अपने दैनिक जीवन शैली का एक हिस्सा बनाना पुन: जरूरी हो गया है।

इन इलाकों में भी मिले संक्रमित :

जारी सूची के मुताबिक मधुबन कालोनी, नंदा नगर, स्कीम नं. 114 लसुडिय़ा, बीजे विहार कालोनी, मल्हारगंज, महालक्ष्मी नगर, कनाडिय़ा रोड, वैंकटेश नगर, सम्राट अशोक नगर में 3-3 संक्रमित मिले हैं। वहीं खातीवाला टैंक, राजबाड़ा, संपत फम्र्स, रामबाग, जानकारी नगर, सच्चानंद नगर, स्कीम नं. 54, शालीमार टाउनशीप, इंद्रपुरी कालोनी, ओमेक्स सिटी बलियाखेड़ी, संचार नगर में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com