पुडुचेरी में कोरोना के मामले में वृद्धि- 24 घंटे में मिले इतने नए केस

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है और कल के मुकाबले आज 24 घंटे के नए मामलों में वृद्धि दर्ज हुए हैं। यहां देखें पुडुचेरी के कोविड मामलों का अपडेट...
पुडुचेरी में कोरोना के मामले में वृद्धि- 24 घंटे में मिले इतने नए केस
पुडुचेरी में कोरोना के मामले में वृद्धि- 24 घंटे में मिले इतने नए केसPriyanka Sahu -RE

पुडुचेरी, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण इस कदर आतंक मचा रहा कि, शहर-शहर में हाहाकार है। शायद ही कोई ऐसा राज्‍य हो यहां इस वायरस ने संक्रमण न फैलाया हो। तो वहीं, कई राज्‍यों में इस जानलेवा वायरस से जोरदार तबाही के चलते कर्फ्यू व लॉकडाउन लागू भी हुए हैं, लेकिन फिर भी हर दिन नए लोगों के संक्रमित होने और मौतों का सिलसिला जारी है। इस बीच अब पुडुचेरी के कोरोना केे नए मामले की रिपोर्ट सामने आई है।

पुडुचेरी में 24 घंटे के कोरोना केस :

पुडुचेरी में भी महामारी कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कितने नए मामले दर्ज हो रहे हैं और कितनों की मौत हो रही हैं, इन आंकड़ों पर एक नजर...

पुडुचेरी में आज पिछले 24 घंटे के दौरान 1 हजार से अधिक एवं 2 हजार के करीब नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस राज्‍य में एक दिन में 1 हजार 598 नए लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं। तो वहीं, इस जानलेवा वायरस ने 20 लोगों की जान निगली है। इसके अलावा इस वायरस को मात देकर 1774 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के नए मामले के बाद अब कुल मामले इस प्रकार हैं-

  • कुल मामले - 82 हजार 445

  • कुल डिस्चार्ज - 64 हजार 198

  • सक्रिय मामले - 17 हजार 228

  • कुल मृत्यु - 1 हजार 119

देश के कोरोना मामले :

अगर देशभर के कोरोना मामले की बात करें तो आज स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लाख 26 हजार 098 नए मामलों की पुष्टि और मौतों की संंख्‍या 3 हजार 890 दर्ज हुई है। इसकेे बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 और कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है, जबकि देश में अब तक डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,04,32,898 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com