राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 22 मरीजों की मौत, 9,771 आए नये मामले

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है और मंगलवार को नौ हजार सात सौ से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 22 और मरीजों की मौत गई।
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 22 मरीजों की मौत
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 22 मरीजों की मौतSocial Media

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है और मंगलवार को नौ हजार सात सौ से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 22 और मरीजों की मौत गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 9 हजार 771 नये मामले सामने आए और हालांकि पिछले चौबीस घंटों में इनमें 291 की कमी आई। नये मामलों के बाद कोरोना के तीनों काल में अब तक लगभग साढ़े ग्यारह लाख मरीज सामने आ चुके हैं वहीं इस लहर में अब तक 92 हजार 652 सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में आज जयपुर में आठ कोरोना मरीजों की और मौत हो गई इससे जयपुर में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2015 पहुंच गया जो राज्य में सर्वाधिक है। जयपुर के अलावा बीकानेर में तीन, जोधपुर में दो तथा झालावाड़, अजमेर, गंगानगर, अलवर, बूंदी, दौसा, हनुमानगढ़, कोटा एवं नागौर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9140 पहुंच गया।

नये मामलों में जयपुर जिले में 2140, अलवर में 1030, जोधपुर में 741, उदयपुर में 472, भरतपुर में 501, गंगानगर में 550, हनुमानगढ़ में 429, कोटा में 355 एवं पाली में 372 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए।

इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 11 लाख 49 हजार 153 हो गई। प्रदेश में 10 हजार 559 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 10 लाख 47 हजार 321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 24 हजार 832 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 6714, अलवर में 7845, उदयपुर में 4375, अजमेर में 3629, बीकानेर में 2066, कोटा में 3418, भीलवाड़ा में 2413, भरतपुर में 4162, बाड़मेर में 2033, चित्तौडग़ढ़ में 2501, चुरु में 1142, सीकर 2614, सवाईमाधोपुर में 1590, हनुमानगढ़ में 2238, पाली में 3159, गंगानगर में 2144, डूंगरपुर में 2189, प्रतापगढ़ में 1570 नागौर में 1098, राजसमंद में 1317, झुंझुनूं में 1112 एवं टोंक में 1323 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 76 लाख 19 हजार 841 लोगों के नमूने लिए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com