राजस्थान में बुधवार को कोरोना के करीब पांच सौ नये मामले सामने आए
राजस्थान में बुधवार को कोरोना के करीब पांच सौ नये मामले सामने आएSyed Dabeer Hussain - RE

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के करीब पांच सौ नये मामले सामने आए

जयपुर, राजस्थान : प्रदेश में आज 8340 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए। अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख 11 हजार 491 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में कोरोना के बुधवार को करीब पांच सौ नये मामले सामने आये वहीं इसके तीन मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 110 नये मामले सामने आए । इसी तरह उदयपुर में 46, अजमेर में 41, चित्तौड़गढ़ में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नागौर में 23, बांसवाड़ा एवं पाली में 21-21, अलवर एवं गंगानगर में 16-16, सीकर में 10, दौसा एवं झुंझुनूं 8-8, जैसलमेर एवं प्रतापगढ़ में 6-6, सवाईमाधोपुर में पांच, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में तीन-तीन, बाड़मेर एवं भीलवाड़ा में दो-दो तथा चुरु, डूंगरपुर एवं हनुमानगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया।

इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 733 हो गई । राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3440 है। इनमें सर्वाधिक 881 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि भरतपुर में 407, उदयपुर में 293, चित्तौड़गढ़ में 267, अजमेर में 220, बीकानेर में 196, जोधपुर में 169, नागौर में 121, बांसवाड़ा में 114 एवं पाली में 103 सक्रिय मरीज है जबकि करौली जिले को छोड़कर शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है। करौली में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में कोरोना के 604 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख 10 हजार 595 हो गई। राज्य में बाड़मेर, भरतपुर एवं दौसा जिले में एक-एक मरीज की मृत्यु होने से प्रदेश में अब तक कोरोना के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9698 पहुंच गया।

प्रदेश में आज 8340 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए। अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख 11 हजार 491 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com