कटनी के ओजस्वी माइनिंग के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र के 5 प्रकरण दर्ज

जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतमा थाना अंतर्गत भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है।
मामला लगभग 300 एकड भूमि की फर्जी रजिस्ट्री का
मामला लगभग 300 एकड भूमि की फर्जी रजिस्ट्री काराज एक्सप्रेस, संवाददाता
Summary

जिले में सालों से हो रहे निरंकुश अपराध में अंकुश लगाने व माफियाओं के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में की जा रही है। विगत दिनों सूदखोरों के ऊपर कोई कार्यवाही के बाद अब भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है लगभग 7 साल पुराने शिकायत या रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए लगभग 300 एकड़ की अवैध भूमि के अतिक्रमण मामले में पांच प्रकरण पंजीबद्ध कर बड़ी कार्यवाही की है। जिस कारण से अब अपराधिक गतिविधियों में रोक लगते हुए अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। वही उक्त मामले में अभी कई बड़े नेता एवं बिचौलियों के नाम सामने आने बाकी हैं क्योंकि पुलिस की कार्यवाही के बाद जल्द ही सामने आएंगे।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन पर कोतमा थाना अंतर्गत भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है। जिसमे ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधडी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गयें है। भू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट या शिकायत 2014 में की गई थी, जिसके बाद से 7 साल गुजर गए पर शिकायत की कॉपी व रिपोर्ट पुलिस की धूल खाती फाइलों में सिमट कर रह गई थी । अनूपपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के प्रयास से पुरानी फाइलों को खंगाल कर मामले को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है जिसके तहत 7 साल पुराने मामले में अब प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए गए इन प्रयासों पर आगे की कार्यवाही किस तरह की जाती है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर हमारा प्रयास पूरी तरह अंकुश लगाना रहेगा उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

7 साल पुरानी शिकायत पर मामला दर्ज :

कोतमा थाना अंतर्गत भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 2014 में सामने आया था जहां शिकायत दर्ज होने के बाद सत्ता के ओजस्वी नेताओं के दबाव में मामला दब कर रह गया था अब नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद से पुराने मामले में सुनवाई शुरू कर दी गई है। जिसमे ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। वर्ष 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 120बी भा.द.वि. का प्रकरण 0.304 हेक्टेयर फर्जी रजिस्ट्री का पंजीबद्ध किया गया था।

धोखाधड़ी व कूट रचित तरीके से अधिग्रहण की थी भूमि :

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतमा थाने में दर्ज पुराने मामले को लेकर समीक्षा करने पर यह पाया गया कि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा वर्ष 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी की 0.304 हेक्टेयर भूमि फर्जी रजिस्ट्री करा कर पंजीबद्ध किया गया था, इसके साथ ही व्यक्तियों से भी धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करायी गयी है। जिसमें किसान गोविन्द पिता बाबूराम कलार की 1.485 हेक्टेयर भूमि, बब्बी पिता धर्मदास जोगी की 1.456 हेक्टेयर भूमि, बलराम कलार पिता पंचम दास कलार की 2.699 हेक्टेयर भूमि, मिट्ठू जैसवाल पिता भोन्दू जैसवाल की 0.709 हेक्टेयर भूमि सभी निवासी खोडरी नं. 01 एवं लल्ली बेवा संता कलार की 3.104 हेक्टेयर भूमि निवासी जर्राटोला थाना कोतमा की भूमि फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी गई। इस प्रकार कुल 23.63 एकड भूमि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा ष?यंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपयें है, कि फर्जी कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से रजिस्ट्री करायी है।

इन पर गिरी पुलिस की गाज, दर्ज हुआ मामला :

ओजस्वी माइंस द्वारा थानों जिन किसानों से ठगी कर षडयंत्र पूर्वक भूमि फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाई गई थी, उपरोक्त फरियादियों की शिकायत पर ओजस्वी माइनिंग के प्रदीप कुमार मित्तल, जे.पी.अग्रवाल, विनोद कुमार चैधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक जमीन का विक्रय पत्र तैयार करने पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त मामले में अभी कई बड़े नाम के खुलासे होने बाकी हैं जो कि आगे की कार्यवाही में होंगे। जल्द ही पुलिस विभाग द्वारा उक्त मामले को लेकर आरोपियों के गिरफ्तारी की भी तैयारी की जा रही है।

हड़प डाली 300 एकड़ की भूमि :

ओजस्वी माइनिंग के द्वारा कूटरचना एवं धोखाधडी कर करीब 60 रजिस्ट्रियों के माध्यम से 300 एकड जमीन की रजिस्ट्री करायी गई है। जिसमें 06 फरियादियों की रिपोर्ट पर एफआई आर दर्ज की जा चुकी है। एवं शेष फरियादियों के ज्ञात कर प्रकरण पंजीबद्ध कराये जा रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा ऐसे फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण चिन्हाकिंत कर भू-माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देषित करते हुए एक व्यापक कार्यवाही की योजना बनाई गई हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक जल्द ही अमल करने वाले हैं वहीं उक्त कार्रवाई उसे अनूपपुर जिले की पुलिस की वाहवाही प्रदेशभर में हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com