छिंदवाड़ा में पति-पत्नी की मौत- बच्चे घायल
छिंदवाड़ा में पति-पत्नी की मौत- बच्चे घायलSocial Media

छिंदवाड़ा में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का किया प्रयास, पति-पत्नी की मौत- बच्चे घायल

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश : छिंदवाड़ा जिले में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा ओर बेटी घायल है।

हाइलाइट्स

  • मामला छिंदवाड़ा के बालाजीनगर इलाके का है

  • पति-पत्नी ने बच्चों के साथ केरोसिन डालकर लगाई आग

  • घटना में दंपती की मौत हो गई,बेटा-बेटी घायल

  • पुलिस इस मामले में कर रही है जांच

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रदेश में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। यहां एक परिवार ने केरोसीन डालकर आग लगा ली, जिसमे दंपती की मौत हो गई है।

मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का :

ये मामला छिंदवाड़ा के बालाजीनगर इलाके का है। छिंदवाड़ा जिले में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। यहां पति (विनोद पाठक), पत्नी (कंचन पाठक) ने दो बच्चों ( बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक) के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है। बेटा खतरे से बाहर है।

शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही :

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही है। विनोद पाठक कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड थे। इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है।

राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। बताते चलें कि आज ही भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र का शव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक पेड़ पर लटका मिला है। यहां स्टूडेंट का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। छात्र इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

छिंदवाड़ा में पति-पत्नी की मौत- बच्चे घायल
Bhopal : पेड़ पर लटका मिला MANIT स्टूडेंट का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co