अमलाई : अप्राकृतिक कृत्य का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार

अमलाई, मध्य प्रदेश : नाबालिग बालक को निशाना बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा सलांखों के पीछे।
अप्राकृतिक कृत्य का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार
अप्राकृतिक कृत्य का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तारAfsar Khan

अमलाई, मध्य प्रदेश। थाना क्षेत्रान्तर्गत फरियादी नाबालिग बालक के द्वारा 30 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बुधवार की दोपहर करीब 12-01 बजे दिन घर से लगभग 200 मीटर दूर विष्णु ढीमर के घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था, उसी समय मोहल्ले का मौसिम उर्फ सलीम खान निवासी उसलापुर वार्ड नं. 06 आया, अपनी मोटर साइकिल में मुझे घुमाने को कहकर वहीं से थोड़ी दूर स्टेडियम में बने सीढ़ी के नीचे सुनसान स्थल में ले गया, मोटर साइकिल खड़ा करके उसी में लेटाकर मेरे साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया।

गिरफ्तार हुआ आरोपी :

पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध कायम कर धारा 363, 377 ताहि. 3, 4, 5, 5 पाक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी-एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाया गया एवं घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन एवं एसडीओपी के दिशा-निर्देशन पर थाना अमलाई में टीम गठित की गई। घटना के करीब दो घंटे में ही आरोपी मौसिम को गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही भूमिका :

कार्यवाही में निरीक्षक कलीराम परते, उप निरीक्षक विकास सिंह, सुन्दर लाल तिवारी, करतार सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक जयेन्द्र सिंह, प्रिन्स, गुलाब सिंह, राकेश सिंह, कोमल लोधी की योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम को पुरस्कृत करने के लिये कहा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com