हाउसिंग बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार
हाउसिंग बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तारSocial Media

लोकायुक्त की कार्रवाई- उज्जैन में हाउसिंग बोर्ड के बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन में छापामार कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड के बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का बढ़ता ग्राफ

  • रिश्वतखोरी का ताजा मामला मप्र के उज्जैन का

  • रिश्वत लेते हुए पकड़ाया हाउसिंग बोर्ड का बाबू

  • लोकायुक्त की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

उज्जैन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इस बीच आज लोकायुक्त की टीम ने उज्जैन में छापामार कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड के बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

हाउसिंग बोर्ड का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार :

मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में हाउसिंग बोर्ड के बाबू बाल मुकुंद मालवीय को नामांतरण के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीम ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, फिलहाल मामले में लोकायुक्त की टीम आगे की जांच कर रही है।

कर्मचारी से मकान के नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत :

आरोप है कि हाउसिंग बोर्ड के बाबू बाल मुकुंद मालवीय बाबू ने देवास के फरियादी से मकान के नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी, इसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से की। जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर फरियादी को रिश्वत लेकर बाबू के पास भेजा, जैसे ही बाबू ने रिश्वत के पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाए वैसे ही टीम ने पीछे से दबोचा।

लोकायुक्त लगातार रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कर रही है कार्रवाई

बताते चलें कि, लोकायुक्त लगातार रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद बेखौफ रिश्वत खोर बेलगाम कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे है। तीन दिन पहले ही लोकायुक्त की टीम ने शिवपुरी में बड़ी कार्रवाई की थी, यहां लोकायुक्त की टीम ने खनियाधाना तहसीलदार सुधाकर तिवारी को लोकायुक्त टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

हाउसिंग बोर्ड के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिवपुरी में बड़ी कार्रवाई: लोकायुक्त ने नायब तहसीलदार को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com