आरोपी पति
आरोपी पतिAfsar Khan

शहडोल : पति की प्रताड़ना से कुएं में कूदकर अमरवती ने दी थी जान

शहडोल, मध्य प्रदेश : दहेज न मिलने पर आरोपी पति अमरवती को करता था प्रताड़ित, इस प्रताड़ना से तंग आकर अमरवती ने उठाया आत्महत्या का कदम।

शहडोल, मध्य प्रदेश। गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत 12 सितम्बर को ग्राम भदवाही निवासी 25 वर्षीय नवविवाहिता अमरवती जायसवाल के कुंए में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मृतका अमरवती जायसवाल का मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया। दौरान मर्ग जांच मृतका के परिजनों के कथन लिये गए जिन्होंने अपने कथनों में बताया कि मृतिका अमरवती जायसवाल की शादी ग्राम भदवाही निवासी दीपू जायसवाल के साथ लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी, लगभग दो वर्ष से दीपू जायसवाल अपनी पत्नी व बच्ची के साथ अलग रहता था तथा उसके माता-पिता अलग मकान में रहते थे। दीपू जयसवाल रात को इधर-उधर घूमकर देर रात तक घर वापस आया करता था, पत्नी अमरवती के देर रात से आने का कारण पूछने पर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता था तथा कहता था कि "शादी में तुम्हारे मां-बाप कुछ भी नहीं दिए हैं। मैं कभी भी, कहीं भी आऊं-जाऊं तुम्हें इससे क्या मतलब है।" तथा प्राय: मृतका को प्रताड़ित करता था।

पंचायत की भी नहीं मानी बात :

इसी वर्ष गर्मी के समय पति द्वारा मृतिका को प्रताड़ित करने के कारण गांव के सरपंच तथा अन्य लोगों के सामने पंचायत बैठाई गई थी जिसमें मृतका का पति दीपू उर्फ दीपक जायसवाल मृतका को प्रताड़ित न करने का वादा किया था तथा कई दिन शांत रहने के बाद दीपू पुन: मृतका को प्रताड़ित करने लगा तथा आए दिन मारपीट करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 12.09.2020 को मृतिका अमरवती घर के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मर्ग सदर की अब तक की जांच, फरियादी गवाहों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण इत्यादि से आरोपी पति दीपू उर्फ दीपक जयसवाल के विरूद्ध धारा 498ए, 304बी भादवि का प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी पति पहुंचा जेल :

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विष्णुदत्त पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोहपारू द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के आरोपी दीपू उर्फ दीपक जायसवाल की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 17 सितम्बर को आरोपी दीपू उर्फ दीपक जायसवाल को उसके निवास स्थल ग्राम भदवाही से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com