गजब हाईटेक पुलिस! मौत के घंटों बाद भी नहीं निकला कोई नतीजा
गजब हाईटेक पुलिस! मौत के घंटों बाद भी नहीं निकला कोई नतीजासांकेतिक चित्र

Indore : गजब हाईटेक पुलिस! मौत के घंटों बाद भी नहीं निकला कोई नतीजा

इंदौर, मध्यप्रदेश : पाटनीपुरा में संदिग्ध रुप से लहूलुहान मिला था पेंटर, इलाज के दौरान हुई मौत। पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। कमिश्नर सिस्टम के बाद पुलिस के हाईटेक होने का दावा किया जाता है। कई मामलों में पुलिस ने गंभीर वारदातों का चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया, लेकिन पाटनीपुरा में संदिग्ध हालत में घायल मिले और उसकी मौत के बाद भी पेंटर दीपक पिता दुलीचंद मोरे निवासी रुस्तम का बगीचा का बगीचा के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मृतक की पत्नी ने दोस्तों पर मारपीट कर हत्या का आरोप भी लगाया है, लेकिन पेंटर की मौत को काफी समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस केवल जांच की बात कह रही है, क्या यही है हाईटेक पुलिस..?

उल्लेखनीय है कि पाटनीपुरा में संदिग्ध रुप से घायल पेंटर की अस्पताल में मौत के बाद उसके सिर में चोट की बात भी सामने आई थी। अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस तत्काल मेडिकल रिपोर्ट लेकर और एक्सपर्टस से बातचीत के आधार पर पड़ताल करती है, लेकिन पेंटर के मामले में ऐसा करने में पुलिस क्यों पीछे रह गई। पाटनीपुरा चौराहे पर संदिग्ध रुप से घायल पेंटर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल से मिली मौत की सूचना को लेकर एमआईजी और परदेशीपुरा पुलिस के बीच घंटों तक तो असमंजस रहा। दोनों ही थाने स्पाट एक दूसरे के इलाके की बात कहते रहे। उसके बाद परदेशीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच का जिम्मा लिया। उसके बाद काफी समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर क्यों नहीं पहुंच पाई कि ये हत्या है या हादसा। पुलिस से पूछने पर जवाब मिला कि इस मामले में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस मामले को लेकर पुलिस के बारे में कई चर्चाएं सामने आ रही है जिसमें लापरवाही की बात कही जा रही है।

दूसरी ओर पता चला है कि पेंटर की पत्नी बबली और भाई बड़े अफसरों से पुलिस की लापरवाही की शिकायत करने पहुंचने वाले हैं। बताते हैं कि पेंटर की पत्नी को कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने के लिए धमकी भी दी थी। पुलिस का ये भी कहना है कि पेंटर दीपक गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा था। वह बेहोश था और उसी हालत में उसकी मौत हो गई। उसके बयान हो जाते तो शायद ये खुलासा हो जाता कि ये मामला हत्या है या हादसा। फिलहाल परदेशीपुरा पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। यदि मामला हत्या का निकला तो केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पेंटर दीपक की पत्नी ने उसके कुछ दोस्तों के नाम बताए हैं, उसके आधार पर भी पड़ताल की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co