Anuppur : अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक बार फिर कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान 1 हाईवा, 3 ट्रेक्टर, 1 मिनी ट्रक व 1 डम्पर जप्त किये।
अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाहीSitaram Patel
Summary

पुलिस अधीक्षक ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक बार फिर कार्यवाही की है, उनके टीम के द्वारा प्रतिदिन अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है, एसपी की इस पहल और कार्यवाही से निश्चित ही आने वाले दिनों में जिले में अवैध गतिविधियों पर कमी होगी।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में 11 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्रान्तर्गत रेत का अवैध परिवहन किया जाता है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

प्रकरण पंजीबद्ध :

थाना राजेन्द्रग्राम अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित टीम के द्वारा सोनहरा डेम के पास में अवैध रुप से रेत परिवहन करते एक डम्फर, अचलपुर के पास अवैध बोल्डर का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर एवं ग्राम करौदी के पास से अवैध बोल्डर का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर जप्त किया गया। वाहन चालक व मालिक रामनारायण चन्द्रवंशी, विटकल चंद्रवंशी, उदय रौतेल राजेश कुमार एवं राजेश यादव, विनोद जयसवाल के विरुद्ध धारा 379, 414 ता.हि. एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

प्रस्तुत नहीं किये दस्तावेज :

इसी अनुक्रम में थाना जैतहरी की टीम के द्वारा 10 अक्टूबर के प्रात: 03:30 बजे रवि सिंह राठौर ग्राम पाटन चौकी वेेंकटनगर अपने मिनी ट्रक में अवैध रेत लोड कर परिवहन करता हुआ, राजेन्द्रग्राम की तरफ जा रहा है। जिसे चौकी वेंकटनगर की टीम द्वारा रोक कर रेत परिवहन/वाहन के वैध दस्तावेज मांगा गया, जिसे रवि सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर रवि सिंह राठौर के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ता.हि, 4/21 खनिज अधिनियम एवं 3/181, 5/180, 146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। तथा थाना जैतहरी के सिवनी तिराहा के पास ट्रैक्टर से अवैध रेत का परिवहन करते सचिन राठौर निवासी ग्राम सिवनी एवं धनीराम राठौर निवासी आदर्ष ग्राम थाना जैतहरी को पकडा गया। सचिन राठौर निवासी ग्राम सिवनी एवं धनीराम राठौर निवासी आदर्ष ग्राम थाना जैतहरी के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ता.हि, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

अवैध दस्तावेज से परिवहन :

इसी अनुक्रम में थाना रामनगर में 11 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक हाईवा ट्रक क्र.सीजी 10 एडब्ल्यू 7853 रेत का परिवहन कर रही है, जिसकी रायल्टी समाप्त हो चुकी है। उक्त सूचना पर थाना रामनगर की टीम द्वारा ग्राम फुलकोना खोडरी रोड तिराहे थाना रामनगर पर नाकाबन्दी कर हाईवा ट्रक को रोक कर रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। वाहन चालक नारायण प्रसाद निवासी पल्गवा थाना पेन्ड्रा छग द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जॉच के दौरान दस्तावेज अवैध पाये जाने पर वाहन जप्त कर लिया गया। जिस पर वाहन चालक नारायण प्रसाद निवासी पल्गवा थाना पेन्ड्रा छग. के विरुद्ध 18(1)(5) अवैध उत्खनन परिवहन भण्डारण अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा :

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी पुष्पराजगढ आशीष भराडे, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नारेन्द्र पाल, उनिनिरीक्ष मंगला दुबे, सउनि. यादवेन्द्र सिंह, प्रआर.राजेन्द्र यादव, मनोज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, तिलक सिंह, आर. दुर्गेष सिंह, आर. चा. प्रदीप बारेला, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, चौकी वेंकटनगर प्रभारी उनि. आर.के.शुक्ला, थाना रामनगर प्रभारी निरीक्षक अजय बैगा एवं विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com