फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में भर्ती होने वाला आरोपी गिरफ्तार

सेना में उत्तराखंड कोटे से फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में भर्ती होने का मामला सामने आया है और रामनगर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश मेरठ के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में भर्ती होने वाला आरोपी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में भर्ती होने वाला आरोपी गिरफ्तारSocial Media

राज एक्सप्रेस। सेना में उत्तराखंड कोटे से फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना में भर्ती होने का मामला सामने आया है और रामनगर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश मेरठ के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला 2020 से जुड़ा हुआ है। रामनगर पुलिस के अनुसार सात अगस्त, 2020 को उप्र मेरठ के रहने वाले चार लोग रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में ग्राम प्रधान से मिले और सेना के दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की बात कही। मामला संदिग्ध होने पर तब ग्राम प्रधान ने दस्तावेजों के सत्यापन से मना कर दिया।

इसी दौरान पीरूमदारा बैरियर पर पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया और इन से कोविड-19 महामारी से संबंधित अनुमति पत्र दिखाने को कहा, जो कि आरोपी नहीं दिखा पाये थे। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी तथा आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

इसके बाद पुलिस की ओर से इस मामले की जांच आगे बढ़ायी गयी और इसी दौरान पीरूमदारा के प्रधान की ओर से पुलिस को सही जानकारी दे दी गयी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस प्रकरण की गोपनीय जांच की, जिसमें सामने आया कि मेरठ के किठौर थाना के हसनपुर काला निवासी कपिल कुमार फैजाबाद में उत्तराखंड के कोटे से सेना में भर्ती हुआ है और मौजूदा समय में 114 जाट रेजीमेंट फतेहगढ़ में तैनात है और उसके पीरूमदारा के मूल निवासी होने के दस्तावेज फर्जी पाये गये हैं।

इसके बाद पुलिस ने संबद्ध व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 467, 468 तथा 471 में मामला दर्ज कर लिया। इसी दौरान आरोपी अवकाश पर आया हुआ था, जिसे पुलिस ने पीरूमदारा के ग्राम प्रधान के माध्यम से दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन हेतु रामनगर बुलाया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि इस फर्जीवाड़े के संदर्भ में सेना को सूचित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com