बरही : भूमाफिया के हौसले बुलंद, बंदूक अड़ाकर तोड़ी बाउंड्रीवाल

बरही, मध्य प्रदेश : पीड़ित ने बरही थाना और पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, सभी आरोपी हुए गिरप्तार।
भूमाफिया के हौसले बुलंद, बंदूक अड़ाकर तोड़ी बाउंड्रीवाल
भूमाफिया के हौसले बुलंद, बंदूक अड़ाकर तोड़ी बाउंड्रीवालAjay Verma
Author:

बरही, मध्य प्रदेश। अमरपुर मार्ग स्थित सड़क किनारे लगी करोड़ों की भूमि में लाखों की बनी बाउंड्री वाल को 18 नवंबर की शाम 7:30 बजे दलाल-भूमाफिया के बाहरी गुंडों ने बंदूक अड़ाकर तोड़ दी। बरही निवासी रामावतार सोनी और उनके पुत्र मदन सोनी का आरोप है कि स्थानीय दलाल भूमाफिया विजेंद्र उर्फ बबलू सिंह पेशे से सरकारी शिक्षक है जो मेरी जमीन को हथियाना चाहता है। पीड़ित ने बताया कि गरुण-वरुण सोनी दोनों सगे भाई हैं, इन लोंगो न कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मेरी जमीन का सौदा डेढ़ करोड़ में दलाल से किया है। जबकि इनकी जमीन मेरे जमीन से पीछे लगी है। मेरी जमीन सड़क से लगी है। सड़क से लगी करोड़ों की भूमि पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है। जिसके चलते गुंडे बुलाकर बाउंड्री तोड़ दी गई। पीड़ित ने बताया कि 18 नवंबर की शाम 7:30 बजे स्कॉर्पियो से चार पांच गुंडे पहुंचे और सर पर बंदूक रखकर, गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व बाउंड्री तोड़ दी। मामले की शिकायत बरही थाना मे की गई, लेकिन थाना द्वारा कार्यवाई नही की गई तब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी।

टूटी बाउंड्रीवाल
टूटी बाउंड्रीवालAjay Verma

पीड़ित का कहना है भूमाफिया और दलालों की राजस्व और पुलिस अधिकारियों में मजबूत पकड़ है। शिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नही हो रही है जिससे पीड़ित को जानमाल का खतरा है। पीड़ित ने प्रशासन से उचित न्याय की गुहार लगाई हैं।

सोनी परिवार की बेशकीमती जमीन को दलालों ने विवादों में डाल दिया है। इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी, आरआई और पटवारी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बताया जाता है भूमाफिया बबलू सिंह और राजस्व का मजबूत गठजोड़ है। जमीन को हेरफेर करने में आरआई भूमिका निभाते हैं, क्योंकि भूमाफिया से इनका हर मामले में शेयर रहता है जिसमें मोटी रकम दलाल की ओर से प्राप्त हो जाती है। इसी तरह पटवारी अपना रोल निभाते हैं। स्थानीय लोंगो ने बताया कि बबलू सिंह जमीन की खरीद फरोख्त वर्षों से कर रहा है। जबकि यह पेशे से उमरिया जिले मे पदस्थ सरकारी शिक्षक हैं।

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज :

पीड़ित की शिकायत पर नगर निरीक्षक द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है जानकारी के अनुसार उक्त मामले में गोवर्धन सोनी, गरुण सोनी, लक्ष्मी बर्मन, काशीराम चौधरी, दानी चौधरी व बिजेंद्र रघुवंशी को धारा 323, 294, 427, 341, 506-34 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जेसीबी की जब्ती की गई है, उपयोग में आने वाली स्कॉर्पियो अभी बाकी है।

प्रायः यह देखने में आया है कि नगर परिषद बरही एक व्यापारिक केंद्र होने के कारण यहां पर जमीनों की खरीद-फरोख्त अत्यधिक व ज्यादा कीमती होने के कारण कई दलाल सक्रिय हैं कुछ तो राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ भी रखते हैं जिसके कारण नगर में अनेक अवैध कालोनियां भी विकसित हो गई हैं। जिनके रहवासी प्रायः अपनी व्यथा सुनाते नहीं थकते हैं किंतु यह भी कटु सत्य है कि उक्त जमीनों के खरीद-फरोख्त में व निर्माण में कभी भी नगरी निकाय का अमला और ना ही राजस्व विभाग का अमला सामने आना पसंद करता है। जिसके कारण नगर में दिन-प्रतिदिन अशांति का माहौल निर्मित होता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co