अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तारSocial Media

Bhind: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

भिंड, मध्यप्रदेश। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक कार, 15 हजार रुपए नगदी और 5 मोबाइल फोन जप्त किए।

भिंड, मध्यप्रदेश। लूट की वारदात करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भिंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक कार, नगदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया-

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, पिछले दिनों बरोही थाना क्षेत्र में भुआ का पुरा अंबाह जिला मुरैना के रहने वाले रामनरेश सिंह तोमर ने भिंड से जाते समय एक सफेद कार में लिफ्ट मांगी। आरोपियों द्वारा लिफ्ट दी गई और कार का गेट खराब होने की बात कहकर आरोपियों ने पीड़ित को गुमराह किया। इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से करीब 25 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली।

आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हुए तो उन्होंने बरोही थाना क्षेत्र में पीड़ित को यह कहते हुए उतार दिया कि कार का गेट खराब है। इसको सही कराने के लिए वापस भिण्ड जा रहे हैं। आरोपियों द्वारा उतार जाने के बाद जब पीड़ित ने पाया कि उसकी जेब में रखी नकदी पार हो गई है। यह फरियाद पीड़ित ने बरोही थाने में तीन दिन पहले दर्ज कराई थी। फरियादी की निशानदेही पर भिण्ड पुलिस ने आरोपियों की सर्चिंग की। इसके बाद आरोपी भिंड से पहले भाग गए।

पुलिस ने लूट करने वाले इन बदमाशों को किया गिरफ्तार

कल एक बार फिर से आरोपी लूट और चोरी की वारदात की नियत से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों संजीव कंजर निवासी गिहार कॉलोनी जिला मैनपुरी, किशन कंजर निवासी फरुखाबाद उत्तर प्रदेश एवं मोहम्मद शाहिद खान निवासी मैनपुरी उत्तर प्रदेश को पुलिस ने पकडकर इनके कब्जे से एक कार, 15 हजार रुपए नगदी और 5 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।

बताते चलें कि एमपी में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आए दिन वारदातें सामने आती जा रही हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- इंदौर में व्यापारी के पिता से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co